ब्लॉक् पंचायत समिति रामपुर के बैठक मंगलवार को आयोजित कि गयी l

पंचायत समिति सभागार रामपुर मे आयोजित हुई इस बैठक की अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्ष आशीष कायथ ने की। बैठक मे सड़कों कि खस्ता हालातों और महात्मा गांधी सेवा परिसर खनेरी रामपुर अस्पताल की अव्यवस्थाओं का मुद्दा खूब गरमाया। बताते चले कि खनेरी अस्पताल चार जिलों के लोगो को स्वस्थ सुविधाएं मुहैया करवाता है और अस्पताल मे रोजाना सैंकड़ों मरीज उपचार के लिए पहुंचते है। लेकिन अस्पताल की अव्यवस्थाओं के चलते आए दिन लोगो को परेशानियां उठानी पड़ रही है। जिसको देखते हुए समिति सदस्यों ने रोष जाहिर किया और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं सुधारी गई तो जन प्रतिनिधी मजबूरन ग्रामीणों को सड़कों पर उतारकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
बैठक में विभिन्न विभागों से सक्षम अधिकारी न आने के कारण समिति सदस्यों ने नाराजगी जताई और कहा कि विभाग भविष्य में जिम्मेदार अधिकारियों को भेजना सुनिश्चित करे। बैठक में सबसे अधिक चर्चा का विषय खनेरी अस्पताल और रामपुर उपमंडल की ग्रामीण सड़कों का रहा। बैठक में दोनों ही विभागों से अधिकारी न आने के कारण इन मदों पर चर्चा नहीं हो पाई। सदस्यों ने रोष जताते हुए कहा कि मौजूदा दिनों मे क्षेत्र मे सेब सीजन जोरो पर है, लेकिन सड़को की हालत खस्ता बनी हुई है। ग्रामीणों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सड़को को दुरुस्त करने की भी मांग रखी गई। वही बैठक के दौरान विकास खण्ड ननखड़ी के तहत आने वाली कलेडा मझेवटी पंचायत को रामपुर खंड के अधीन लाने की भी उठी मांग, जिसको लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक मे गौरा से बीडीसी सदस्य देशदीप गौतम ने गौरा में पुलिस चौकी खोलने, खस्ताहाल सड़को को दुरुस्त करने व स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार करने की भी मांग उठाई गई। वही मुनीश से बीडीसी सदस्य सरोजनी ठाकुर ने पिछले दिनों शांदल गांव के लापता हुए नौजवान को शीघ्र ढूंढने की पुलिस प्रशासन से मांग उठाई। उन्होंने रामपुर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग उठाई। मनोनीत सदस्य एवं प्रधान ग्राम पंचायत कूहल मीरा खाची ने देवठी मझाली सड़क की खस्ताहालत पर चिंता जताते हुए उसे जल्दी ठीक करने की मांग की। उन्होंने बीते दिनों लोनिवि के एक्सईएन द्वारा की गई बदसलूकी पर नाराजगी जताई। बीडीसी कूहल सुभाष चंद्र ने सड़कों की खस्ताहालत का मुद्दा उठाया और जल्द मेटलिंग करने की मांग उठाई। बैठक में कृषि पशुपालन, श्रम विभाग, तहसील कल्याण विभाग और बाल विकास परियोजना अधिकारी ने अपने विभागों से संबंधित जानकारी बैठक में रखी। बैठक में अनुपस्थित रहे विभागों पर कार्रवाई की सदस्यों ने मांग उठाई गई।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी, दत्तनगर पंचायत प्रधान राजेंद्र ठाकुर, बीडीओ सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.