रामपुर में धूम धाम से मनाई गई ईद

रामपुर मे मंगलवार को ईद-उल-फितर त्योहार धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर रामपुर की जामा मस्जिद पीर डाडे शाह मस्जिद मैं नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत के साथ अमन चैन की दुआ के लिए अनेक हाथ उठे। सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई भी दी। काेविड-19 के चलते ईद पर दो साल बाद मस्जिदों में रौनक लौटी। जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद आलम गिर ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोविड-19 महामारी के चलते ईद-उल-फितर पर रौनक नहीं रहती थी। उस दौरान तमाम लोगों ने घर में ही रहकर ईद की खुशियां मनाई थीं। लेकिन इस बार संक्रमण थमने पर हर तरफ रौनक देखने को मिली। उन्होंने बताया कि एक महीना रोजा रखने के बाद सोमवार शाम को लोगों को शव्वाल का चांद दिखाई दिया था, जिसके बाद ईद मनाई जा रही है। है। बहरहाल, ईद उल फितर को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह दिखाई दिया वहीं पर स्थानीय हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगो को ईद की हम मुबारकबाद दी l इस मौके पर रामपुर मैं नारकंडा और जिला किन्नौर से आई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.