गर्मियों के चलते हैं रामपुर व निरमंड क्षेत्रों के वनों में आग लगने के मामलों में बढ़ोतरी

रामपुर बुशहर l गर्मी बढ़ते ही रामपुर व निरमंड क्षेत्र के वनों की आग लगने के मामलों में भी बढ़ोतरी हो गया रही हैं . बन वृत्त रामपुर के जंगल आऐ दिनों आग से धधक रहे है.पर बन बिभाग लगता हैं एस और आंखे मुंदे पढ़ा हैं l यहाँ तक के बिगत दिनों रामपुर क्षेत्र के लवाना जंगल मैं लगी आग ने भी गाँव के कई घरों को भी जला कर खाक कर दिया था l एक अन्य गाँव के घर तो लोगों की मुसदेती से बच गई l
आज ननखड़ी क्षेत्र के गाहन जंगल में अचानक आग लगी है। जिस की सूचना उप मंडल अधिकारी नागरिक व अग्नि शमन विभाग व प्रभारी पुलिस थाना ननखड़ी को भी सूचित किया गया है। समाचार लिखने तक अग्नि शमन विभाग की गाड़ी अभी तक मौका पर नहीं पहुंची थी ।ऐसा मालूम हुआ है कि रास्ते में खराब होने पर अभी भी रास्ते में ही है। घटनास्थल से आग लोगों के बगीचे की तरफ हवा चलने से तैजी से फ़ैल रही है। जंगल मैं आज आज सुबह लगी पर रामपुर से फायर ब्रिगेड शाम 4.30 बजे घटना स्थल पर पहुँचा l
फिलहाल इस अग्नि घटना से अभी तक किसी भी प्रकार की जानी व नीजि संपति की क्षति नहीं हुई है तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा है l
गौर हो की ननखड़ी मैं फायर स्टेशन खोलने की घोषणा हुए महीनों बीत गई हैं पर अभी तक फायर स्टेशन नहीं खुल पाया l रामपुर से एस क्षेत्र मैं होने बाली आगजनी की घटना स्थल पर 60-80 किलोमीटर दूर रामपुर से फायरब्रिगेड को पहुँचने मैं काफ़ी समय लगता है तब तक सरकारी व गैर सरकारी सम्पति को भारी नुकसान हो जाता है l बिगत माह भी ननखरी क्षेत्र मैं आग से मकानों को नुकसान पंहुचा था उस समय हिमकोफ़ेद के अध्यक्ष कौल नेगी ने प्रभावित परिवारों को संतावना देते हुए लोगों को विश्वास दिलाया था की वे ननखड़ी मैं जल्दी से फायर स्टेशन खोले बारे सरकार से बात करेंगे पर माला वहीं का वहीं है l
बताते चले की रामपुर बन मंडल के बाहली क्षेत्र के जंगल गत 5 दिनों से आग से धुं धू जल रहे हैं l
उधर आज देर शाम से रामपुर के सामने निरमंड तहसील के ब्रो के रिहाइशी मकानों के साथ लगते जंगल मैं भी आग लगी है जो धीरे धीरे फ़ैल रही है
बहली क्षेत्र के जंगल मैं लगी आग बन बिभाग सोया पढ़ा है l
फोटो 1 बाहली के जंगल मैं लगी आग
2 रामपुर के सामने ब्रो के जंगल मैं लगी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published.