रामपुर बुशहर l राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर रामपुर निकट सफ़ेद डांक मैं गत मध्य रात्री टिप्पर और मोटर साइकिल की टककर मैं 3 युवकों की मौके पर ही मौत। पुलिस कार्यप्रणाली से नाखुश मृतकों के परिजनों वा लोगों खनेरी मैं नेशनल हाइवे 5 पर किया चका 3 घंटे से अधिक का जाम । जब तक उच्च अधिकारी न पहुंचे तब तक जाम ना खोलने पर अड़े मृत जनो के परिवार व अन्य लोगो l
दुर्घटना मैं मारे गई युवकों के परिजन पुलिस पर टिप्पर चालक को बचाने का भी आरोप लगा रहे हैं l उनके परिजनों की मांग हैं की टिप्पर चालक के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाए l
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की मध्य रात्री
टिपर नंबर एचपी 95-8200 ने मोटरसाइकिल नंबर
एचपी06 ए-7848 को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। प्रारम्भिक जाँच मैं यह दुर्घटना टिपर चालक देवी राम पुत्र कुमत राम विला के तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई हैं । .उधर पुलिस पर टिप्पर चालक को बचाने व परिजनों को समय पर सूचित न करने का आरोप लगाते हुए
मृतकों के रिश्तेदारों ने शवों को लेने से इंकार किया और महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के समीप नेशनल हाइवे जाम किया है। जो देर रात तक चला
मृतकों में मकैनिक 28 वर्षीय विनोद पुत्र जियालाल निवासी चौरा जिला किन्नौर, 29 वर्षीय राहुल पुत्र रमेश सैनी उम्र 20 वर्ष कोटला ज्यूरी निवासी जिला
शिमला और 29 वर्षीय अनित पुत्र राजपाल रुपी जिला किन्नौर निवासी शामिल है।
मृतक युवक के रिश्तेदार सोनू ने बताया की हमे पुलिस की लापरवाही लग रही है। परिजनों को पुलिस ने देर से सूचित किया। उन्होंने मांग की की
टिप्पर चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।
तहसीलदार रामपुर जय चंद ने बताया घटना की सुचना मिलते ही प्रशासन की ओर से वे मौके पर पहुंचे। ताकि फौरी राहत आदि दी जा सके।
दुर्घटना की पुलिस मामले की कढ़ाई से जांच कर रही है। दोषी को सख्त सजा हो प्रशासन पूरा प्रयास करेगा।
फोटो परिजन खनेरीमैं प्रदर्शन करते