कांता और गुड्डी भारती बनी भाजपा एनजीओ मण्डल प्रकोष्ठ रामपुर और ननखड़ी की ब्लॉक सयोंजक I
रामपुर बुशहर l भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश एनजीओ मण्डल प्रकोष्ठ के जिला महासू संयोजक अनुज शर्मा ने रामपुर मण्डल से कांता देवी को रामपुर और गुड्डी भारती को ननखड़ी ब्लॉक सयोंजक की जिमेवारी सौंपी गयी है इस जिमेवारी के लिए कांता देवी और गुड्डी देवी ने हिमकोफ़ेद के अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठाकुर, मंडल प्रकोष्ठ रामपुर के संयोजक शमशेर ठाकुर, जिला महाउसु संयोजक अनुज शर्मा, रामपुर मण्डल के अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए कहा की जो जिम्मेवारिया उन्हें सौंपी गयी है उसको वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगी l इसके अतिरिक्त पार्टी को मजबूत करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगी l इस के इलावा कार्य समिति सदस्य का चयन भी किया गया है जिसमे प्रभा, विकास,सेना दत्ता ,नरेश ,छतर पाल, ,भाग चंद ,वीर सिंह ,काकू राम, सुंदर,हेमंत ,सुनील ,श्याम अदि को सदस्य चुना गया