रामपुर में फाग मेले का आयोजन

हैडिंग : कल से रामपुर मै शुरू होनी बाले मेला फाग क़े आयोजन की तैयारियां पूरी, देवी देवता भी निकल पड़े मंदिरों से मेले मै भाग लेने को l

रामपुर मै इस वर्ष होली क़े उपरांत 19 से 22 मार्च से तक मनाये जाने बाले प्राचीन एतिहासिक फाग मेले क़े आयोजन को लेकर लेकर नगर परिषद रामपुर द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर दी है। इस मेले का आयोजन बसंत आगमन के अवसर पर किया जाता है। रियासत समय से मनाए जाने बाले इस मेले का आयोजन रियासत क़े संरक्षण मै होता था रियासतों क़े बिलय होनी क़े बाद इस का आयोजन नगर पालिका और अब नगर परिषद द्वारा किया जाता है l
रामपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सूरत नेगी ने बताया कि कॅरोना कॉल क़े चलते पिछले 2वर्षो में रामपुर में फाग मेले का आयोजन सूक्ष्म तरीके से किया गया था। लेकिन इस बार इस मेले को बड़े स्तर पर आयोजित जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार फाग मेले में 21 देवी देवताओं को निमंत्रण दिया गया है और इन देवी देवताओं को ठहरने व खाने पीने की सभी व्यवस्था पूर्ण कर दी गई है। इसके साथ-साथ मेले मै शांति व क़ानून व्यवस्था बनाए रखने क़े लिए पुलिस बल की तैनाती का इंतजाम ही कर दिया है l इस बार मेले मै एक नई शुरुआत भी की गई है जिन देवताओं के साथ देवलु बेहतरीन वेशभूषा ,पारम्परिक नाटी व अनुशासन का पालन करेंगे उन्हें नगर परिषद द्वारा प्रथम, द्वितीय व तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ साथ देव धून का भी आयोजन किया जाएगा । यह आयोजन रामपुर प्रशासन द्वारा किया जाएगा जो बेहतरीन देव धुन का प्रदर्शन करेंगे उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
बताते चले की होली के दिन यहां पर तीन देवता पहुंचेंगे जिनके द्वारा रात के समय होली दहन का कार्य क्रम किया जाएगा। उसी के अगले दिन क्षेत्र के अन्य देवता पहुंचेंगे 20 मार्च को रामपुर बाजार से होकर शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी देवता भाग लेंगे।

विडिओ खड़ाहन क़े देता मेले क़े लिए आते हुऐ l

Leave a Reply

Your email address will not be published.