विज्ञान दिवस मनायाा गया

  • रामपुर बुशहर l राजकीय पदम वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला बॉयज रामपुर के सभागार मैं शुक्रवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान एवं मैथ्स दिवस मनाया गया l इस कार्यक्रम के समापन अबसर पर हिमकोफेड अध्यक्ष कौल नेगी ने मुख्यातिथि के रूप मैं शिरकत की l दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम शुरू किया हुआ l प्रधानाचार्य एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा कौल नेगी का टोपी शौल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान्नित किया lइस दौरान कौल नेगी ने मुख्यअथिति के रूप में उनको आमंत्रित किये जाने पर स्कूल प्रधानाचार्य एवं स्कूल प्रबंधन का आभार जताया व सफल कार्यक्रम आयोजन पर बधाई दीl
    इस दौरान कार्यक्रम में नेगी ने रामपुर के 7स्कूलो के प्रतिभागी छात्रों द्वारा बनाएं गए विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इन प्रतिभागियों द्वारा तैयार विभिन्न प्रकार के मॉडल की मुख्यअथिति ने सराहना की,
    उन्होंने इस दौरान उपस्थित छात्रों को विज्ञान की महत्वता के बारे में बताया और चंद्रशेखर वेंकटरमन नोबेल पुरस्कार प्राप्त महान वैज्ञानिक के रमन प्रभाव,एस रामाजून,आर्यभट सहित अन्य महान वैज्ञानिको को स्मरण करते हुए उनके द्वारा किये गए अविष्कार की जानकारी स्कूली बच्चों से साँझा की!
    उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों से गुरुजन-माता पिता का आदर करने, नशे से दूर रहने, सोशल मिडिया का सीमित दायरे में इस्तेमाल करने के साथ-2 जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित करते हुए निष्ठां लग्न व ईमानदारी से मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का छात्रों से विशेष रूप से आह्वान किया,
    नेगी ने कहा की छात्र भारत का भविष्य,भारत युवाओं का देश,युवाओं के दम पर भारत आगे बढ़ेगा,नेतृत्व करेगा,,इस दौरान उन्होंने कहा वें स्कूल प्रबंधन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार एवं प्रशासन के माध्यम से उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे!
    इस दौरान उन्होंने essay,स्लोगन राइटिंग,,क्विज कॉम्पीटिशन मैथ साइंस,मॉडल प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा के रंग दिखाते हुए प्रथम द्वितीय व थर्ड स्थान के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया कर प्रतिभागी छात्रों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतू शुभकामनायें दी!

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पदम् स्कूल प्रवीण गुप्ता,पंकज शर्मा जिला विज्ञान पर्यवेक्षक,पार्षद रामपुर कमल भारद्वाज, मीडिया प्रभारी दिनेश खमराल,सुरेश कुमार एस एम सी अध्यक्ष,, खेमचंद चौहान समन्वव्यक रामपुर के अलावा मार्गदर्शक अद्यापक व विभिन्न 7स्कूलो के छात्र उपस्थित रहें!
फोटो
बच्चों को समानित करते

Leave a Reply

Your email address will not be published.