स्कूल बसों मैं कोई हादसा हुआ तो स्कूल प्रबंधन होगा जिम्मेवार -सुरेंद्र मोहनजांच के लिए नहीं पहुंची अधिकतर स्कूल बसें,


रामपुुर बुशहर,
स्कूली बच्चों की स्कूली बसों मैं सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत स्कूल बसों की जांच भी की जा रही है। इसी मध्यजर शनिवार को सभी स्कूल प्रबंधकों को बसों की जांच के लिए एसडीएम रामपुर ने आज शिंगला हेलीपेड मैं बुलाया l जिसमें से तीन ही स्कूलों की बसें मौके पर पहुंंची जिनमे मैं भी कई कमियां पाई गई। कमियों को दो दिनों में दूर कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया l एसडीएम ने यह भी कहा की जिन स्कूलों के बसें निरिक्षण के लिए नहीं आई , यदि उनमें कोई हादसा होता है तो उनकी सारी जिम्मेवारी स्कूल प्रबंधन की होगी और इसकी सूचि तैयार रामपुर पुलिस को सौंप दी जाएगी l ऐसी बसों के चलाने पर सोमवार से प्रतिबंध रहेगा।
एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया कि जो बसें मौके पर पहुंची थी, उनमें कैमरा, जीपीएस, पेनिक सिस्टम, स्पीड ग्वरनर और हेल्प लाईन नंबर तो लगे हैं, लेकिन कोई यह नहीं बता पाया की यह सुरक्षा सिस्टम काम कर रहे या नहीं l उन्होंने इस बारे उन्हें दो दिनों के भीतर सिस्टम को दुरूस्त कर रिपोर्ट देने को कहा
है। उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर, नोगली, झाकड़ी और दत्तनगर के स्कूल प्रबंधकों को समय पर बसों का निरीक्षण करने की सूचना दे दी गई थी।
जिसके बावजूद भी अधिकतर स्कूलों ने अपनी बसें जांच के लिए नहीं भेजी, जिससे साफ है कि सभी सरकार द्वारा तय किए नियमों को पूरा नहीं कर
पा रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो बसें जांच के लिए नहीं पहुंची थी, यदि उनसे कोई हादसा होता है तो उसकी सारी जिम्मेवारी स्कूल प्रबंधन
की होगी और ऐसी बसों की सूची पुलिस को दे दी जाएगी।उन्होंने कहा कि अभिभावकों की ओर से भी लगातार शिकायतें आ रही थी कि स्कूल प्रब
ंधन बसों में बच्चों को सुविधाएं नहीं दे रहे हैं और अपनी मनमानी से नियमों को ताक पर रख कर बसों को चला रहे हैं।

फोटो : rmp 1
कैप्शन : बसों की जाँच करते एसडीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published.