हाफ मैराथन का आयोजन

स्

हाफ मैराथन का आयोजन, एसडीएम ने हरी झंडीको किया रवाना l

स्थानीय प्रशासन ने जिला स्तरीय फाग मेला रामपुर के अवसर पर नई पहल कर हाफ मैराथन का आयोजन किया है l जिसमें महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l
एसडीएम रामपुर चंद्रमोहन ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया l इस मौके पर डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कि मौजूदा रहे l
एसडीएम ने बताया कि इस मेराथन को तीन श्रेणी में बांटा गया है पहले में अंडर-19 आयु वर्ग जिसे 8 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है, दूसरी श्रेणी में अंडर 30 आयु को 10 किलोमीटर का लक्ष्य है l जबकि तीसरी श्रेणी का ओपन किया है जिसमें धवकों को 21 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा करना है l
मैराथन के समापन पर पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर आए धावको को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l
इस मौके पर बोलते हुए एसडीएम और डीएसपी चंद्रशेखर ने कहा कि मेरेथान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा जैसी बुराइयों से दूर रखने तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का उद्देश्य संदेश है l
नतीजे इस प्रकार
अंडर-19 पुरुष बर्ग आयुष ने पहला, श्याम शर्मा ने दूसरा तथा संदीप ने तीसरा स्थान पाया l जबकि महिला वर्ग में दिव्या को पहला स्थान, मुस्कान ने दूसरा तथा किरण ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l
30 वर्षा पुरुष वर्ग में करनेल पहले स्थान, अजय नीलटू दूसरा तथा पंकज तीसरे स्थान पर रहे l
उधर महिला वर्ग में अजंता प्रथम व मीना कुमारी दूसरे स्थान पर रही l
ओपन पुरुष वर्ग में अमित कुमार प्रथम, युवराज दूसरे तथा पंकज तीसरे स्थान पर है l महिला बर्ग मै पहला स्थानीय उपमा के नाम रहा दूसरा मधुबाला क़े जबकि तीसरा स्थान योजना को मिला l

Leave a Reply

Your email address will not be published.