रामपुर बुशहर l हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ननखड़ी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलूपुल मैं आयुष्मान भारत ब्लॉक् स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया l जिसमें हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी मुख्यअथिति के रूप में शिरकत की l इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका टोपी शौल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत ओर सम्मान्नित किया गया l
इस मौके पर कौल नेगी ने उन्हें आमंत्रित करने पर स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये जाने बाले स्वास्थ्य मेलो की सराहना करते हुए कहा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में आमजनमानस को आयुष्मान एवं हिमकेयर जैसी गरीब जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिल रहा हैं l उन्होंने बताया अभी तक प्रदेश में हिमकेयर योजना के तहत 2.56लाख लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा चूके हैं,इसके अलावा शारीरिक रुप से अक्षम लोगों को प्रदेश सरकार की सहारा योजना के तहत लाभ मिल रहा हैं,अस्पतालो में कई निशुल्क दवाईया भी दी जा रही हैं l सरकार द्वारा अस्पतालों में कई टेस्ट निशुल्क किये जा रहे हैं l उन्होंने पीएचसी बेलुपुल मे रिक्त पड़े पदों को निकट भविष्य में भरने की बात भी कही जिसके लिए वें शीघ्र स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर स्टॉफ की कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे l
इस स्वास्थ्य मेले के दौरान लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और निशुल्क दवाई वितरित की गई,स्वास्थ्य कार्ड आयुष्मान, हिमकेयर बनाएं जा रहें हैं,अपंगता के कार्ड बनाएं जा रहें हैं,इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व उपस्थित आशा वर्करों को भी सम्मान्नित किया l पीएचसी ननखड़ी के विभिन्न-2 वार्डो में जाकर निरिक्षण किया और आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभिन्न-2 गावों से अपना स्वास्थ्य जांचने आएं लोगों से भी मुलाक़ात की,,
इस अवसर मंडल उपाध्यक्ष ईश्वर नेगी,नागेंद्र शर्मा अध्यक्ष भाजयुमो रामपुर, अमृत मेहता प्रधान मझोली टिप्पर,प्रधान कलेड़ा मझेवटी प्रोमिला मेहता,, प्रधान शोली जिया लाल,प्रधान थैली चकट्टी राजिंदर कुमार प्रधान कुंगल बाल्टी निशा देवी,पूर्व प्रधान मझोली टिप्पर कृष्ण पालसरा, बीएमओ ननखड़ी, डॉ गुमान नेगी , डॉ सुमेश कटोच खनेरी,, डॉ सुशील नेगी,डॉ बृजेश नेगी डेंटल ननखड़ी,डॉ राजन कटोच एमड़ी आई जी एम सी ,, डॉ रवि ऑर्थो खनेरी, डॉ सीमा नेगी,डॉ राजेंद्र पॉल नेत्र विशेषज्ञ ,फीमेल हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर विशेष रूप से मौजूद रहें l
फोटो :नेगी डॉक्टर को समानित krte