रामपुर के स्कूलों मैं छात्रों छात्राओं को बांटी गई वर्दी और किताबें l
- रामपुर बुशहर l
- अटल बर्दी योजना के अंतर्गत आज पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में स्कूल के छात्रों को निशुल्क वर्दी और पुस्तकें बांटी गई l स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सरकार के आदेशों अनुसार छात्रों को पुस्तक व यूनिफॉर्म वितरित की गई है l इसमें कक्षा 6 से जमा दो तक 688 तथा कक्षा 6 से मैट्रिक तक 280 छात्र लाभान्वित हुए हैं l उन्होंने बताया कि इसके अलावा छात्रों को वर्दी की सिलाई के पैसे भी दिए जाएंगे l इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी वर्दी का सम्मान करें ताकि सरकारी धन का सदुपयोग किया जा सके l
उधर अटल बर्दी योजना के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में कल छात्राओं को नि:शुल्क वर्दी और पुस्तकें बांटी गई। स्कूल प्रधानाचार्य ललित जिश्टु की अध्यक्षता में विद्यालय में अटल वर्दी योजना के तहत सभी छात्राओं को नि:शुल्क वर्दी और पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। पुस्तक खंड वितरण प्रभारी दलीप सोनी ने कहा कि स्कूल की छात्राओं को नि:शुल्क वर्दी और पुस्तकें बांटी गई। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता पीपी दुल्टा, अनिल गुप्ता, संजय शर्मा और एसएस टैगोर सहित कई अन्य मौजूद रहे।
फोटो : वर्दीयां बांटते प्रवीण गुप्ता