एसजेवीएन लूहारी जल विद्युत परियोजना ने की मुआवजा वितरण की शुरुआत

रामपुर बुशहर। एस जे वी एन की लुहरी जल-विद्युत परियोजना चरण-1 के लिए अधीग्रहण भूमि की जिला कुल्लू के भू-मालिकों को निजी भूमि का मुआवजा वितरण शुरू कर दिया है।यह जानकारी देते हूए परियोजना प्रमुख आर एल नेगी ने कहा की एस के अंतर्गत अभी तक 60 भू-मालिकों को मुआवजा राशि दी जा चुकी है और अन्य भू मालिकों को जल्द ही राशि वितरीत की जाएगी। नेगी बताया कि एसजेवीएन की लुहरी जल-विद्युत परियोजना चरण-1 के द्वारा निजी भूमि अधिग्रहण के लिए 90 करोड रूपये की राशि मार्च 2021में भू- अधिग्रहण अधिकारी के खाते मे जमा कर दी गई थी। भू-अधिग्रहण की सभी वैधानिक औपाचरिकताओं को पूर्ण करने के बाद यह राशि देने की प्रकिया शुरू कर दी है। जबकि शिमला जिला के भू-मालिकों को पहले ही मुआवजा राशि प्रदान की जा चूकी है। उन्होंने बताया कि परियोजना का निर्माण कार्य भी बुधवार को शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.