PUBLISHED JI UNEMPLOYED INFORMATION मैं विनीत शर्मा (सचिव) एचपीयूएसएसए, हिमाचल अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन आउटसोर्सिंग एजेंसी मुख्य कार्यालय शिमला /ब्रांच ऑफिस मंडी /हमीरपुर, हमारी एजेंसी के महत्वपूर्ण कार्यों की रूपरेखा बेरोजगारों की बढ़ती हुई लगातार फौज को कम करने का कार्य करती आ रही है. हमारी एजेंसी पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाशने के साथ-साथ उनकी सहायता करना इस एजेंसी का महत्वपूर्ण कार्य है. हमारी एजेंसी विभिन्न प्राइवेट सेक्टर/ मल्टीनैशनल कंपनियों/ पावर प्रोजेक्ट/ होटल/ मॉल/ कॉल सेंटर / बैंकों /विभिन्न सरकारी क्षेत्रों के टेंडर/ गैर सरकारी संगठनों /फैक्ट्री /औद्योगिक क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाश करती आ रही है. हमारी एजेंसी के रिक्रूटमेंट सेल बेरोजगार युवाओं के लिए बाहरी क्षेत्रों हिमाचल प्रदेश/ दिल्ली/ नोएडा /गुड़गांव/ हरियाणा/ पंजाब /चंडीगढ़/ मोहाली/ जीरकपुर /अंबाला/ जालंधर इत्यादि क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाशने के साथ-साथ विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ एमओयू साइन करती आ रही है . हमारी एजेंसी का विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया होता है, जहां हम उम्मीदवार भेजते हैं, उसका रिकॉर्ड एजेंसी के मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रहता है. एजेंसी की (28) सदस्य/ कर्मचारी बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाशने के साथ-साथ उनकी सहायता करने के लिए सदैव तत्पर हैं. आजकल रोजगार कार्यालयों में लाखों बेरोजगार नौकरी के लिए दर्ज हैं, लेकिन किसी भी सरकार के लिए सभी बेरोजगार युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार देना असंभव है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड आउटसोर्सिंग एजेंसी विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों नौकरी तलाश करती आ रही है. आजकल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है. एजेंसी द्वारा बेरोजगार युवाओं से जो आवेदन शुल्क/ एप्लीकेशन फीस/ परीक्षा शुल्क वहन किया जाता है, वह बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाशने के साथ-साथ उनको रोजगार मुहैया करवाना इस एजेंसी का मुख्य उद्देश्य है. हमारा रिक्रूटमेंट सेल बाहरी क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाशने के साथ-साथ मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ एमओयू साइन करने के लिए सदैव तत्पर रहता है. एजेंसी द्वारा एडमिनिस्ट्रेशन चार्जेस वहन किया जाता है, जिसकी सूचना कार्यकारी दंडाधिकारी/ एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर ही कार्य किया जाता है. हमारी एजेंसी हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के उद्योग विभाग / इंडस्ट्री डिपार्टमेंट/ एवं भारत सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय (MSME) भारत सरकार से मान्यता प्राप्त/ पंजीकृत है , जिसकी सूचना सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस मंडी/ डीएसपी ऑफिस सुंदरनगर /शिमला/ रोजगार कार्यालय को प्रेषित है. प्रदेश में लाखों बेरोजगार रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवा कर वर्षों तक बेरोजगारी की लंबी लाइन में खड़े हो जाते हैं, जिन्हें बरसों बीत जाने के बाद भी इंटरव्यू/नौकरी का मौका नहीं मिलता है, इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए हमारी एजेंसी सदैव बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार दिलाने में सदैव तत्पर है. आवेदन करता /अभ्यर्थी/उम्मीदवार के माता पिता अपने बच्चों के लिए लाखों रुपए उनकी शिक्षा / ट्रेनिंग के लिए वहन करते हैं , नौकरी नहीं मिलती है , जो बेरोजगार युवाओं के लिए अपराध का रूप धारण करती आ रही है. लेकिन किसी भी सरकार के लिए उन सभी को सरकारी क्षेत्र में रोजगार / नौकरी देना असंभव है. सही जानकारी ना मिलने के कारण उम्मीदवार आज दूर है. इस समय में रोजगार प्रदेश में महत्वपूर्ण मुद्दा है. हमारी एजेंसी द्वारा जो आवेदन शुल्क/ परीक्षा शुल्क लिया जाता है, उसमें एडमिनिस्ट्रेशन चार्जेस बेरोजगार युवाओं के लिए ही किया जाता है. जिसमें कर्मचारियों का वेतन / बाहरी क्षेत्रों में नौकरी तलाशने/ के साथ-साथ अन्य कार्यों में वहन किया जाता है. एजेंसी द्वारा आवेदन शुल्क लिया जाता है , जब तक उम्मीदवार को सरकारी क्षेत्र /प्राइवेट क्षेत्र/ निजी क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलता है , तब तक हमारी एजेंसी बेरोजगार युवाओं के लिए उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न प्राइवेट सेक्टर /सरकारी क्षेत्रों में रोजगार देने के लिए उम्मीदवार को मौका देती है. प्रदेश में हर सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी देने का वादा करती आ रही है, लेकिन पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए हमेशा निराशा ही सामने आती है. इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए हमारी एजेंसी बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाशने का कार्य करती आ रही है. हमारी एजेंसी को विभिन्न मल्टीनैशनल कंपनियों ने मैनपावर लेने के लिए अथॉरिटी लेटर जारी किए होते हैं. उसी आधार पर हमारी एजेंसी पत्राचार मीडिया में अधिसूचना जारी करती है. जिसका विवरण रिक्तियों की अधिसूचना में पदनाम /शैक्षणिक योग्यता/ आवेदन शुल्क स्पष्ट किया होता है. जो उम्मीदवार चुने जाते हैं, उनकी सूचना संबंधित रोजगार कार्यालयों /श्रम एवं निरीक्षक विभाग एवं एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in में पब्लिश कर दी जाती है. रोजगार किसे मिला इसकी जानकारी उम्मीदवार चाहे तो इसकी (RTI) फाइल कर सकता है, जिसका कानून में स्वतंत्र अधिकार है. हमारी एजेंसी द्वारा प्रतिमाह विभिन्न रिक्तियां विभिन्न पदों को भरने के लिए निकाली जाती है जो कि विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों सरकारी क्षेत्रों औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ही की जाती है. प्रदेश के कोई भी उम्मीदवार नौकरी तलाशने के लिए अपना आवेदन हमारी उपरोक्त वेबसाइट में कर सकते हैं. हमारी एजेंसी के लीगल एडवाइजर भी बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी तलाशने के साथ-साथ उनकी सहायता करने के लिए सदैव तत्पर हैं . इस जानकारी की अधिकारिक पुष्टि की गई है. Sd/- HPUSSA Ltd , Vinit Sharma, Shimla HP.
किसी भी प्रकार के लेनदेन के लिए न्यूज़ चैनल जिम्मेदार नहीं होगा। आवेदन करता अपनी पूर्ण रूप से पुष्टि करें।