बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह व शहीद पवन दंगल की समृति में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रित पुरुष व महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन पर स्थानीय विधायक नंद लाल जी व उनकी अर्धांगनी श्रीमती सत्या जी ने शिरकत की। पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के मध्य खेला जा रहा है। वहीं महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला पानीपत और हनुमानगढ़ राज्यस्थान के मध्य खेला गया। जिसमें फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ राजस्थान ने पानीपत को 3-1 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
इससे पूर्व पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में हिमाचल ने बीएसएफ की टीम को 3- 2 से व दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली ने हरियाणा पुलिस को 3-2 से पराजित किया। महिला वर्ग में पहला सेमीफाइनल पानीपत और पंजाब यूनिवर्सिटी के मध्य खेला गया जिसमें पानीपत की टीम ने 3-1 से पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम को पराजित किया व दूसरे सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ राजस्थान ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को 3-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर स्थानीय विधायक नंद लाल ने पुरुष वर्ग व महिला वर्ग की विजेता टीमों को बधाई दी और बाकी सभी टीमों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार और जीत जीवन के पहलू है, जीवन ने निरंतर सीखने की इच्छा के आज बढ़ते रहना चाहिए। इस दौरान बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि रामपुर बुशहर में इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाना गौरव का विषय है, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और खेल की बारीकियां जानने का अवसर प्रदान होता है। द्वितीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर स्थानीय विधायक नंद लाल जी ने बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन रामपुर द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया।
पूर्व भारतीय वॉलीबॉल टीम कप्तान सर्वश्रेष्ठ एशियन वॉलीबॉल प्लेयर रहे सुरजीत बीएसएफ के कोच के रूप में प्रतियोगिता का हिस्सा रहे। पुरुष वर्ग से हिमाचल की टीम से खेल रहे अमित रांटा और ईशान का चयन भारतीय वॉलीबॉल टीम कैंप के लिए हुआ है। महिला वर्ग से अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता और अल्पना हनुमानगढ़ राजस्थान से पूजा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से इस प्रतियोगिता का हिस्सा रहे।
इस अवसर पर बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बांका राम भलूनी, मुख्य संरक्षक राजेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी, महासचिव दर्शन दास कायथ, पूर्व राष्ट्रीय कोच प्रकाश मेहता, अनिरुद्ध बिष्ट, राजीव ठाकुर, यशपाल सोनी, राजकांता, रत्न गुप्ता, सरोजिनी ठाकुर, बबिता, बहादुर सिंह भलूनी, दीपक सूद, कुलदीप ठाकुर, प्रेम मेहता, ऋषि रोच, केवल राम भलूनी, शिव शंकर, उपेंद्र गोस्वामी,अश्वनी शर्मा, रमेश भारद्वाज, राजेश गुप्ता, जगत पाल, अशोक शर्मा, पवन धदैल व अन्य मौजूद रहे।