लुहरी परियोजना ने किया निर्माण कार्य की गतिविधियों को तेज


रामपुर बुशहर।रामपुर में सतलुज नदी पर शिमला और कुल्लू ज़िले में एसजेवीएन द्वारा
निर्माणाधीन लुहरी परियोजना की निर्माण गतिविधियों को तेज कर दिया गया
है, ताकि परियोजना को निर्धारित अवधि दिसंबर 25 तक पूर्ण किया जा
सके। अब तक परियोजना की कुल खुदाई 22 लाख क्यूबिक मीटर में से 12 क्यूबिक
मीटर पूर्ण है। लुहरी परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने बताया कि परियोजना को
विद्युत मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य 2021 में
प्रारंभ किए गए।उसके बाद परियोजना के डायवर्जन टनल का कार्य जून 2022
में पूर्ण कर लिया। वर्तमान में बांध निर्माण का कार्य जोरो से चलाया गया
है। इस के कुल 13 ब्लॉक में से 4 ब्लॉक की खुदाई पूर्ण होने के बाद
कंक्रीट का कार्य शुरू कर दिया गया है। चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि
परियोजना की सुरक्षा दीवार की खुदाई पूर्ण होने के बाद कंकरीटिंग का
कार्य शुरू हो चुका है। पावर हाउस के कार्य में 50 फ़ीसदी खुदाई का कार्य
पूर्ण कर लिया गया और उसके बाद अन्य कार्य किए जा रहे हैं। सुनील चौधरी
ने बताया कि परियोजना प्रभावित कुल्लू और शिमला जिले की 6 पंचायतें हैं।
जिनमें लोकल एरिया डेवलपमेंट एवं सीएसआर के तहत विभिन्न जनसेवा एवं
सुविधा से जुड़े कार्यों को किया जा रहा है। परियोजना निर्माण के दौरान
निकली धूल से स्थानीय लोगो की फसलों को हो रही भरपाई की जा रही है।
रोजगार के मामले में भी परियोजना प्रभावित क्षेत्र एवं हिमाचलियों को
वरीयता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कौशल विकास एवं
मोबाइल हेल्थ वैन सुविधा भी परियोजना प्रभावित क्षेत्र में दी जा रही
है। उन्होंने बताया कि परियोजना को निर्धारित समय दिसंबर 2025 तक पूर्ण
कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.