रामपुर बुशहर। सोमवार को रामपुर बुशहर के अप्पर डकोलर में सिग्मा स्कूल ऑफ साइंस रामपुर द्वारा अपने विद्यालय की प्राइमरी कक्षाओं का नए भवन में विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अतुल टंडन, स्कूल प्राचार्य राकेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल बबीता बिष्ट और विद्यालय समन्वयक बीना शर्मा व स्टाफ और बच्चों के अभिभावकों ने उनका फूलों की माला से और विद्यार्थियों ने दो कतारों में खड़े होकर उनका स्वागत किया। डीएसपी रामपुर ने प्रवेश द्वार पर रिबन काटकर अंदर प्रवेश किया। साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के कमरों का निरीक्षण भी किया।उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों को खूब निहारा। उन्होंने विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की सराहना की तथा बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं खेलों में रुचि रखने हेतु प्रेरित किया विद्यालय के महाप्रबंधक अतुल टंडन ने कहा कि यह विद्यालय समाज हित व देश हित में कार्य करेगा।विद्यालय में सुविधा संपन्न है। यहां इंटरएक्टिव पैनल, डिजिटल बोर्ड, जूनियर कक्षाओं के बच्चों के खेलने हेतु खिलौने, टीचिंग एड्स, साइकिल इत्यादि उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों का विद्यारंभ संस्कार भी किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंध निदेशक अतुल टंडन, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल बबीता बिष्ट, विद्यालय समन्वयक बीना शर्मा,रंजना टंडन ,कनिका, बिष्ट,दलीप कैथ,रितिका शर्मा,पंकज शर्मा,कोमल चौहान,अंजली शर्मा, पवन कुमार,अंकित मिश्रा,अनुराग मिश्रा,प्रीति,दीपिका शर्मा व विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।