बुशहर इलेक्ट्रिकल यूनियन रामपुर बुशहर की आम बैठक यूनियन के अध्यक्ष लेखराज नेगी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रामपुर बुशहर के ‘ए’ श्रेणी के प्रमुख बिजली ठेकेदार उपस्थित हुए। बैठक में जहां यूनियन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई, वहीं ठेकेदारों को दिन प्रतिदिन आ रही दिक्कतों पर मंथन हुआ। कॉस्ट डाटा के घटाए हुए रेट को बढ़ाने के बारे बिजली बोर्ड रामपुर की ठेकेदार यूनियन ने वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत रामपुर कुकू शर्मा के माध्यम से प्रबंध निदेशक विद्युत कुमार हाउस शिमला को पत्र भेजा।
बिजली बोर्ड में काम कर रहे ठेकेदारों ने कहा कि जिस प्रकार के हालात बिजली बोर्ड में चल रहे हैं, उससे उनका व्यापार ठप होकर रह गया है। बिजली बोर्ड ने पुराने कॉस्ट डाटा से लेबर रेट और मटेरियल रेट कम कर दिए हैं, जिससे रेट 30 फ़ीसदी कम हो गया है और इस रेट पर काम करना मुनासिब नहीं है। दिन प्रति दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। लेबर और मटेरियल दोनों महंगे हो गए है, लेकिन बिजली बोर्ड इसके विपरित ठेकेदारों के कॉस्ट डाटा के रेट कम कर रहा है। जिस कारण से बिजली बोर्ड में काम कर रहे ठेकेदार टेंडर पाने में असमर्थ हो गए हैं। सभी ठेकेदारों ने मांग की है कि कॉस्ट डाटा रिवाइज किया जाए ताकि किसी भी काम का सही मूल्य उनको प्राप्त हो सके और गुणवत्ता कार्य हो सके। ठेकेदारों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि जब हमें चारों ओर पीसा जा रहा है तो हमारे लिए काम करना आग के अंगारों पर चलने जैसा वातावरण हो गया है। ठेकेदारों ने कहा कि इस तरह से हम ब्रेकडाउन के आपातकाल काम करने में असमर्थ हो रहे है और अगर लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती है तो उसकी जिम्मेदारी बिजली बोर्ड की होगी। बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष कुलदीप लारजू, महासचिव कुलदीप सिंह, सचिव अशवनी शर्मा, मीडिया प्रभारी संजीव भंडारी, मुख्य सलाहकार लेख राज शर्मा, जितेंद्र मेहता, ओम प्रकाश, नितिन क्रेट, मिथिलेश ठाकुर व अन्य प्रमुख ‘ए’ श्रेणी ठेकेदार मौजूद रहे।