ईशान ठाकुर ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 44 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और साथ

सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग स्पर्धा में रामपुर बुशहर के बॉक्सरों का दबदबा रहा। ईशान ठाकुर ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 44 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और साथ ही इस स्पर्धा में श्रेष्ठ बॉक्सर का खिताब भी अपने नाम किया। रामपुर बुशहर के ही आशका और शिवम ने भी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर ने इस उपलब्धि पर पदक विजेताओं को उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर के द्वारा सम्मानित किया। उपमंडलाधिकारी रामपुर और बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर ने पदक विजेताओं को फूल माला पहनाकर, बॉक्सिंग ग्लव्स और बॉक्सिंग ड्रेस किट देकर सम्मानित किया और साथ ही पदक विजेताओं के कोच विनोज ठाकुर और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर बुशहर बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने ईशान ठाकुर, आशका और शिवम नेगी को बधाई देते हुए कहा कि रामपुर के बच्चों ने बॉक्सिंग स्पर्धा के इस सत्र में तीन स्वर्ण पदक जीतकर रामपुर बुशहर और माता-पिता का नाम चमकाया है। खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले शहर का नाम रोशन किया है। तिलक राज शर्मा ने पदक विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस सम्मान समारोह के अवसर पर विनाेज नेगी, जसवीर ठाकुर, चेतन शर्मा, अजय शर्मा, अशवनी शर्मा, विक्की ठाकुर, हैप्पी सोनी व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.