रामपुर बुशहर सुप्रभात ब्यूरो
रामपुर के विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित ठाकुर श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर न्यास ने 10वे नेत्र जांच शिविर के अंतर्गत 80 नेत्र रोगियों को उपचार के लिए रामपुर से नेत्र हस्पताल मरिंडा पालमपुर के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि पिछले दस वर्षों से मंदिर न्यास सैकड़ो रोगियों का निशुल्क शल्य चिकित्सा करवा चुका है। इस पावन कार्य को देखते हुए रामपुर क्षेत्र की जनता का सत्यनारायण भगवान पर आस्था बढ़ी है और हर वर्ष नेत्र जांच में आने वाले लोगों की सँख्या बढती जा रही है। इस वर्ष भी लग भग 1200 लोगो ने अपने नेत्रों की जांच करवाई ।उनमें से लगभग 80 लोगों की शल्य चिकित्सा रामपुर में करवाई गई ।उसके बाद भी 350 से अधिक मरीजो को डॉक्टरों द्वारा आपरेशन के लिए बोला गया था जिनमे से 80 सबसे जरूरतमंद मरीजो को आज मंदिर न्यास द्वारा2 बसों में रामपुर से पालमपुर रवाना किया गया। बसों को मंदिर न्यास के अध्यक्ष श्रीमान अश्वनी सोनी जी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इन बसों के साथ मंदिर न्यास और विश्वहिंदू परिषद के 14 कार्यकर्ता जिनमे महिला पुरुष दोनों शामिल है मरीजो की सेवा और उनकी देखभाल के लिए साथ गए हैं। शनिवार रात ये बसे मरिंडा हास्पिटल पहुंचेगी जहाँ सभी मरीज़ों की ठहरने की व्यवस्था की गई है। कल रविवार को आपरेशन होंगे और सोमवार शाम को सभी मरीज़ सुरक्षित रामपुर पहुंच जाएंगे। बसों को भेजते समय मंदिर न्यास की ओर से उपाध्यक्ष श्री उमा दत्त भारद्वाज,श्री विनय शर्मा,श्री मदन भारती, श्री राजीव सिंगला, श्री मोहन मेहता,श्री विष्णु शर्मा,श्री सतीश कुमार,श्री दुर्गा सिंह मेहता,श्री मूलराज ,श्री विद्यानंद शर्मा,श्री संदीप शर्मा,श्री नितेश भारती आदि उपस्थित रहे।