ज्ञापन सौंपा

भाजपा ने बरसात के कारण अवरुद्ध सड़क संपर्क मार्ग व आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने को लेकर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन :-

रामपुर बुशहर। रामपुर में सोमवार को भाजपा मंडल रामपुर ने तहसीलदार रामपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान भाजपा नेता कौल नेगी, मंडलाध्यक्ष भाजपा रामपुर कुलबीर खुन्द विशेष रूप से शामिल रहें।उन्होंने ज्ञापन के द्वारा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को अवगत करवाया है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भारी बरसात के कारण अवरुद्ध विभिन्न 59सड़क सम्पर्क मार्गो एवं अन्य मूलभूत आवश्यक सेवाओं को युद्धस्तर पर दुरुस्त एवं बहाल करने व आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने को लेकर राज्यपाल से आग्रह किया है ।
उन्होंने कहा कि सेब बहुल रामपुर-ननखड़ी के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है और बीते दिनों पहले समूचे हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा एवं भारी बरसात के कारण भारी नुकसान हुआ है।जिसमें रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 55 से अधिक सड़के क्षतिग्रस्त हुई है।जिस कारण बागवानो को अपनी नकदी सेब नाशपती की फसल को मंडियो तक पहुंचाने में काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है।मौसम प्रतिकूल रहने से पिछले साल के सीजन की तुलना में इस बार सेब की पैदावार वैसे भी कम है। उन्होंने बताया कि सेब इस क्षेत्र के बागवानो की आय का एक मुख्य स्त्रोत है।उन्होंने कहा इसके अलावा रामपुर विधानसभा के अंतर्गत कई गावों में भारी बरसात के चलते लोगों के बाग बगीचे पूरी तरह से तहस नहस हुए है और अधिकांश मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण बहुत लोग बेघर हो चुके है,उक्त प्रभावितो को शीघ्र अति शीघ्र उचित मुवावजा मिलना चाहिए और क्षेत्र में बिजली एवं पेयजल आपूर्ति भी बिल्कुल ठप्प पड़ी है,जिसे बहाल करना अति आवश्यक है।भारतीय जनता पार्टी मंडल रामपुर ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि राज्य्पाल इस मामले में हस्तक्षेप करें और वर्तमान स्थिति एवं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी अवरुद्ध सड़कों एवं अन्य मूलभूत आवश्यक सेवाओं पानी बिजली के सुचारू संचालन को इन्हें युद्ध स्तर पर बहाल करने को लेकर आवश्यक निर्देश दे और बरसात के मौसम के चलते क्षेत्र में सड़कों की निगरानी के लिए एक विशेष दल बनाया जाये,जो सड़कों की स्थिति को लेकर प्रतिदिन रिपोर्ट करें।इसके अतिरिक्त प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती भी होना आवश्यक है। जिससे सेब सीजन के दौरान वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को शीघ्र अति शीघ्र उचित मुवावजा देने की आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा के ननखड़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदा से लोगों के घरों और सेब फसलों बगीचो, सम्पर्क मार्गो को भारी नुकसान हुआ है, कई गावों में बिजली पानी की आपूर्ति भी अभी बहाल नहीं हों पाई है,लेकिन अभी तक ना सरकार के मंत्री, स्थानीय विधायक कोई उच्च अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच पाए है, जोकि निंदनीय है।उन्होंने कहा कि ऐसी विपदा के समय इन सबको जनता के बीच होना चाहिए था।उन्होंने आनी विद्यायक के साथ दुर्व्यवहार मामले को निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया।पुलिस के ढुलमूल रवैया पर भी सवाल उठाये ,बोले इस मामले में पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं।उन्होंने कहा ज़ब- ज़ब कांग्रेस सरकार सता में आती है गुंडाराज हावी होता है और सरकार प्रशासन मुख दर्शक बने, इस सरकार का ये हाल है, जिसमें विधायक भी सुरक्षित नहीं तों आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा।उन्होंने कहा वें विधायक आनी के साथ हुए गाली गलौज एवं अभद्ग की कड़े शब्दों में निंदा करते है और पूरा भाजपा मंडल रामपुर विधायक आनी लोकेन्द्र के साथ खडे है और सरकार एवं पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई अम्ल में लायी जाने की मांग भी की।
उन्होंने कहा रामपुर में क़ानून व्यवस्था बिल्कुल चरामरा चूकी है।उन्होंने सरकार से आम जनता की सुरक्षा को लेकर और रामपुर में लचर क़ानून व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाने व इसे समय रहते सुदृढ़ करने की मांग भी की है। इस दौरान नरेश चौहान,विजय गुप्ता,अनिल चौहान, जगदीश मेहता, किशोर परमार,,गोपाल बंसल,, सुरेश शर्मा, केसरी दत्ता, सुनील नेगी, नितिका गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.