दा सुप्रभात ब्यूरो
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू, शिमला और किन्नौर के 15/20 क्षेत्र की लगभग 150 वर्षों के उपरांत परिक्रमा यात्रा हेतु देवता साहिब लाहरुवीर लाचा जी आज दिनांक 24 जुलाई 2023 को अपने मंदिर परिसर गानवीं (15/20) से अपने देवलुओं के लाव-लश्कर के साथ निकले हैं । उनकी यह यात्रा का अंतिम पड़ाव 07 अगस्त को मंदिर परिसर में गानवीं में होगा । यह जानकारी देते हुए देवता साहिब के खूंद कमेटी के प्रधान वेद ठाकुर एवं महासचिव कुशाल सुनेल ने बताया कि देवता साहिब लाहरुवीर लाचा जी लगभग 150 सालों बाद अपने 15/20 क्षेत्र की यात्रा पर निकले हैं।
देवता साहिब लाहरुवीर लाचा जी आज 24 जुलाई को देवता साहिब जाहरू नाग मन्दिर तुनन व देवी माता दमासनी मन्दिर गांवबील में शिरकत करेंगे । इसके पश्चात 25 जुलाई को देवता साहिब जाहरू नाग मन्दिर खरगा, 26 जुलाई को देवी माता दमासनी जी मन्दिर कुशवा, 27 जुलाई को देवता साहिब झाकनु नाग मंदिर सरघा, 28 जुलाई को देवता साहिब जल नाग जी मंदिर सरपारा, 29 जुलाई को देवता साहिब जाख जी मंदिर फान्चा, 30 जुलाई को देवता साहिब सकीर्नि नाग जी मन्दिर जघोरी, 31 जुलाई को देवता साहिब महारूद्र जी मन्दिर कियाओ , 1 अगस्त देवता साहिब टेरस नारायण जी मंदिर सुरू, 2 अगस्त देवता साहिब राई नाग जी मंदिर कूट, 3 अगस्त देवता साहिब टेरस नारायण जी मन्दिर रूपी , 4 अगस्त देवी माता जी मंदिर बड़ा खम्बा, 5 अगस्त देवी माता नागिन जी मंदिर छोटा कंबा, 6 अगस्त देवता साहिब शेषनाग जी मंदिर नाथपा, 7 अगस्त कनडार में सीमा पूजन व मंदिर वापसी और 8 अगस्त को देवता साहिब लाहरूवीर लाचा जी के मंदिर परिसर गानवीं (15/20) में मंदिर कमेटी के सौजन्य से क्षेत्र के सभी लोगों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा । इस परिक्रमा यात्रा में मंदिर कमेटी गानवीं के प्रधान चतुर सिंह व महासचिव जीवन सिंह नेगी सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्य और क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु देवलू बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।