भूस्खलन का मलबा दीवार तोड़कर घुसा घर के अंदर,बाल बाल बचा परिवा
रामपुर बुशहर।रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तांडव मचाया है। भूस्खलन होने से क्षेत्र की कई सड़कें अवरुद्ध हुई है। यातायात ठप पड़ा है, जिससे लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग अलर्ट है। उन्होंने अपनी कार्य करने की गति को और तेज कर सड़कों को बहाल करने में पुरजोर कोशिश कर रहा है। वहीं आज रामपुर में रात से हो रही बारिश ने कई जगह डंगे गिराए और कई जगह डंगे घर की दीवार तोड़ कर अंदर प्रवेश हुए। इसी के चलते शनिवार को रामपुर बुशहर के वार्ड नंबर 5 खोपड़ी में दोपहर को घर के पीछे से लैंडस्लाइड होने से मलबा घर की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश हुआ। घर के अंदर बैठे लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकले। गनीमत यह रही कि किसी के भी जानी हानि नहीं हुई है। बताते चलें कि घर के अंदर उसी कमरे में एक नन्हा बच्चा सोया हुआ था। घर के मालिक विमला देवी ने बताया कि पिछले घर से बारिश का पानी जो छत पर इकट्ठा होता है उसके एक ही जगह पर गिरने से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि हमने उस मकान मालिक को कई बार अवगत करवाया है, लेकिन वह बिल्कुल भी शुद्ध नहीं ले रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में नगर परिषद पालिका रामपुर को इसके बारे में सूचित कर दिया गया था, लेकिन एमसी रामपुर का भी इस की ओर कोई ध्यान नहीं है। अगर ध्यान होता तो यह हादसा नहीं होता। गौर हो कि मकान मालकिन गरीब है और बीते बरसों से विकलांग है,जोकि अपने आप बिस्तर से उतर नहीं सकती। उन्हें बिस्तर से उतरने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ता है।
