रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंदर कुछ नए चुनाब यूथ बनाने की आवश्यकता – सतीश वर्मा
रामपुर बुशहर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर बुशहर की मासिक बैठक अध्यक्ष सतीश वर्मा की अध्यक्षता में मंगलबार को रामपुर मैं सम्पन्न हुई। इस मौके पर विधायक नन्दं लाल भी मौजूद रहे । बैठक मैं इस बार भी रामपुर मैं 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के आयोजन बारे चर्चा की गयी l इस बैठक में सदस्यता अभियान को पूर्ण कर लिया है। इसे और अधिक मजबूत एवं विस्तृत करने की चर्चा हुई।
बैठक मैं अध्यक्ष ने स्तर की कमेटियों को संगठित एवं प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेवारी सौंपने पर विशेष बल दिया गया। बैठक मैं नंद लाल ने ने जॉन प्रभारियों की भूमिका को अत्यधिक प्रभावी बनाने को बल दिया। नियमित रूप से मासिक बैठक कर कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर आगामी चुनावों के मध्यनजर कमर कसने का आग्रह को एवं यूथ एवं जोन को संगठन की अहम कड़ी मानते हुए इनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। इस बैठक में यूथ कांग्रेस ने आगामी चुनावों की मध्य नजर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने का एजेंडा प्रस्तुत किया। जिस पर सभी ने सहमति जताई। सतीश वर्मा ने रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंदर कुछ नए यूथ बनाने की आवश्यकता जताई।जिस बारे एक प्रस्ताव एसडीएम को भेजे जाने पर सहमति जताई और इसके साथ-साथ नए एवं वैज्ञानिक रूप से प्रबंधकीय प्रणाली अपनाने पर बल दिया। वर्मा ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की और सभी को मनोबल से कार्य करने एवं चुनाव के लिए तैयार रहने का आग्रह भी किया। इस बैठक में देश रतन और महासचिव पीसीसी गौरव ठाकुर, अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, जिला परिषद त्रिलोक बलूनी ,संजीव,शीला ठाकुर, प्रिंस शर्मा , कीडू राम पूर्व सेना अध्यक्ष गंगा सिंह , सेवा दल अध्यक्ष हरदयाल ठाकुर, अनिरुद्ध बिष्ट रूमाल सिंह मेहता, कृष्ण गोपाल,कामन सिंह मेहता,बहादुर सिंह भलुणी यशपाल,वीरेंद्र, रामगोपाल, बबलू ठाकुर, सुलाक्षर खुंद, नंदलाल, कुलदीप नेगी, अश्विनी शर्मा, सोनू भलूणी, शैलज विशिष्ट, रोशन, विजय कनैन, कमलेश विनोद , कांता नेगी, इंदु वर्मा, सीमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : बैठक मैं बोलते नंद लाल
रामपुर बुशहर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर बुशहर की मासिक बैठक अध्यक्ष सतीश वर्मा की अध्यक्षता में मंगलबार को रामपुर मैं सम्पन्न हुई। इस मौके पर विधायक नन्दं लाल भी मौजूद रहे । बैठक मैं इस बार भी रामपुर मैं 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के आयोजन बारे चर्चा की गयी l इस बैठक में सदस्यता अभियान को पूर्ण कर लिया है। इसे और अधिक मजबूत एवं विस्तृत करने की चर्चा हुई।
बैठक मैं अध्यक्ष ने स्तर की कमेटियों को संगठित एवं प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेवारी सौंपने पर विशेष बल दिया गया। बैठक मैं नंद लाल ने ने जॉन प्रभारियों की भूमिका को अत्यधिक प्रभावी बनाने को बल दिया। नियमित रूप से मासिक बैठक कर कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर आगामी चुनावों के मध्यनजर कमर कसने का आग्रह को एवं यूथ एवं जोन को संगठन की अहम कड़ी मानते हुए इनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। इस बैठक में यूथ कांग्रेस ने आगामी चुनावों की मध्य नजर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने का एजेंडा प्रस्तुत किया। जिस पर सभी ने सहमति जताई। सतीश वर्मा ने रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंदर कुछ नए यूथ बनाने की आवश्यकता जताई।जिस बारे एक प्रस्ताव एसडीएम को भेजे जाने पर सहमति जताई और इसके साथ-साथ नए एवं वैज्ञानिक रूप से प्रबंधकीय प्रणाली अपनाने पर बल दिया। वर्मा ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की और सभी को मनोबल से कार्य करने एवं चुनाव के लिए तैयार रहने का आग्रह भी किया। इस बैठक में देश रतन और महासचिव पीसीसी गौरव ठाकुर, अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, जिला परिषद त्रिलोक बलूनी ,संजीव,शीला ठाकुर, प्रिंस शर्मा , कीडू राम पूर्व सेना अध्यक्ष गंगा सिंह , सेवा दल अध्यक्ष हरदयाल ठाकुर, अनिरुद्ध बिष्ट रूमाल सिंह मेहता, कृष्ण गोपाल,कामन सिंह मेहता,बहादुर सिंह भलुणी यशपाल,वीरेंद्र, रामगोपाल, बबलू ठाकुर, सुलाक्षर खुंद, नंदलाल, कुलदीप नेगी, अश्विनी शर्मा, सोनू भलूणी, शैलज विशिष्ट, रोशन, विजय कनैन, कमलेश विनोद , कांता नेगी, इंदु वर्मा, सीमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : बैठक मैं बोलते नंद लाल