रिहायशी इलाकों में बढ़ रही है आगजनी की घटनाएं

रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र के ननखड़ी, ज्यूरी और निकटवर्ती कुल्लू जिला के निरमंड के रिहायशी इलाकों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ने से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं l लेकिन ऐसी घटनाओं पर काबू पाने में रामपुर क्षेत्र का एकमात्र फायर स्टेशन रामपुर सक्षम नहीं दिखता है.
उल्लेखनीय है कि रामपुर फायर स्टेशन के तहत ननखड़ी, ज्योरी, सराहन यहां तक कि कुल्लू जिला का निरमंड का इलाका भी आता है. उक्त क्षेत्र रामपुर से 25 से लेकर 70 किलोमीटर दूर है यदि अग्निकांड जैसी घटना हो हो जाए तो वहां पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड को तीन से 4 घंटे का समय लग जाता है और तब तक आग सब कुछ राख हो गया होता है l इस बारे जनता की मांग लंबे समय से चली आ रही है कि ननखड़ी, ज्योरी और निरमंड में सब फायर स्टेशन खोले जाएं. लेकिन सरकार के कानों तक जनता की आवाज नहीं पहुंच रही है और अक्सर घरों में या रिहायशी इलाकों में आग लगने की घटनाएं हो रही है l गौर हो कि पिछली सरकार ने पिछले वर्ष ननखड़ी और ज्योरी में सब फायर स्टेशन खोलने की घोषणा तो की थी जो मात्र घोषणाए ही सिद्ध हुई हैं l
इन क्षेत्रों में अग्निकांड से लोगों की करोड़ो रु की सम्पति ओर वन सम्पति तो नष्ट होती ही हैं इस के अतिरिक्त सरकारी खजाने पर भी बोझ पड़ता हैं l क्योंकि उक्त क्षेत्रों में अग्निकांड की सुचना मिलने पर रामपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तो जाएंगी ही परन्तु घटना स्थल पर पहुँच कर कोई खास फायदा नहीं होतो l बिभाग पर डीजल व अन्य खर्चो का बोझ पड़ जाता हैं l
अग्निकांड की ताजा घटनाओं के बाद अब उक्त स्थानों पर सब फायर स्टेशन खोलने की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है l उक्त स्थानों पर फायर सब स्टेशन खुलने से जहां रामपुर के एकमात्र फायर स्टेशन पर दबाव कम हो सकेगा और लोगों के जान माल की सुरक्षा भी हो सकेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published.