जंगलों में आग हुई बेकाबू ।

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश न होने से सूखे के चलते
जंगलों में आग हुई बेकाबू । एक के बाद एक धू धू कर जलने लगे जंगल । वन
विभाग की ओर से लोगों को जंगलों में आग ना लगाने के लिए किया जा रहा है
सचेत ।
लोगों ने भी सरकार से उठाई मांग आग जनि की घटनाओं को रोकने के हो
पुख्ता बंदोबस्त।

इन दिनों हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र के जंगलों में लगातार
आग की घटनाएं सामने आने लगी है। आग बुझाने में जन सहभागिता न होने से वन
विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। पर्यावरण प्रेमियों ने मांग उठाई हैकी वन
विभाग लोगों के साथ सामाजस्य बना कर जंगली आग को रोकने के तकनीकी
प्रयास हो। लोगों ने मांग की है कि आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त
कार्रवाई हो। वन विभाग के फील्ड कर्मचारी भी लगातार नजर बनाए रखें , ताकि
वन संपदा, जीव जंतुओं एवं लोगों की जंगली आग से होने वाली नुकसानियों
से निजात पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.