रामपुर बुशहर l रामपुर क्षेत्र में चरस के व्यापार पर अंकुश लगाने के की दृष्टि से पुलिस टीम झाकड़ी ने छेड़ा भाँग उखाड़ो अभियान l
इस के अंतर्गत रामपुर उप मंडल कि कुट पंचायत मे थाना झाकड़ी कि टीम ने एस एच ओ ईश्वर नेगी कि अगुवाई मे भाँग उखाड़ो अभियान चलाया जिसमें गानवी पुलिस पिकेट से SI सुन्दर सिंह व अन्य विभाग के लोग मौजूद थे जिसमें कुट पंचायत के कुट, किनफ़ी गांव मे महिला मंडल, युवक मंडल के साथ मिलकर इस अभियान क़ो चलाया गया l इसके अतिरिक्त लोगो क़ो नशे के दुष् प्रभाव के वारे मे भी अवगत करवाया गया l
फोटो : अभियान मैं शामिल लोग l