रामपुर बुशहर l रामपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत धार गौरा के कराल्टू गाँव मे आज ग्रामबासियों ने सफाई अभियान चलाया गया l एस अभियान मैं गांव की महिलाओ ने मिलकर रास्ते, नलिया और बावड़ी की सफाई की l एस मौके पर विशेष तौर से प्रधान ग्राम पंचायत अजय राणा भी मौजूद रहे l
इस मौके पर अजय राणा ने महिलाओं को सफाई के प्रति जागरूक करवावाते हुऐ ऐसे अभियान पंचायत के सभी गांव मे चलाने को भी जागरूक किया l फैसला लिया गया की ऐसे अभियान हर महीने औऱ हर गाँव की महिलाओं के द्वारा अपने अपने गांव मे सफाई अभियान चलाए जाएंगे जिस से गाँव का बतावरण शुद्ध रहे l
प्रधान अजय राणा ने कहा की महिला मंडल की महिलाओं मे सें जो भी महिलामंडल अपने वार्ड मे सब से अच्छा कार्य करेगी उनको आने वाले समय मे पंचायत के द्वारा सम्मानित किया जाएगा l एस मौके पर महिला मंडल प्रधान मीना डोगरा, सचिव रूचि औऱ अन्य महिलाए उपस्थित रही l
फोटो : अभियान के बाद सामूहिक चित्र मैं l