द सुप्रभात ब्यूरो
नोग वैली के जगुनी में चल रही जगूनी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब ब्राजील टाइगर शिकारी की टीम ने अपने नाम किया। शनिवार को जगुनी मैदान में खेले गए प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ब्लैक पैंथर कलेड़ा और ब्राजील टाइगर शिकारी के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ब्राजील टाइगर शिकारी की टीम ने ब्लैक पैंथर कलेड़ा को 15 रनों से हरा दिया। फाइनल मुकाबले में ब्लैक पैंथर कलेड़ा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया । जिसमें ब्राजील टाइगर शिकारी ने पहले बल्लेबाजी कर ब्लैक पैंथर कलेड़ा को 105 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में उतरी ब्लैक पैंथर कलेड़ा की टीम 90 रनों पर सिमट गई। प्रतियोगिता का मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट ब्लैक पैंथर कलेड़ा के सूरज कायथ को चुना गया। प्रतियोगिता में ब्राजील टाइगर शिकारी के सुभाष जोशी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, ब्राजील टाइगर शिकारी के कैलाश मेहता को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और ब्लैक पैंथर कलेड़ा के सूरज कायथ को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी प्रोफ़ेसर अनिल वर्मा ने शिरकत की और विजेता टीमों और प्रतिभागियों को नवाजा। उन्होंने विजेता टीम को 55,000 नगद राशि व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 22,000 व ट्रॉफी से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन पर महिला मंडल जागूं की महिलाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति पेश की गई। समारोह में मुख्यातिथि ने आयोजकों को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल संस्कृति को इसी प्रकार बढ़ावा मिलते रहना चाहिए, जिससे आपसी मेलजोल और प्रेम बढ़ता रहे और नशामुक्त समाज का निर्माण हो सके। इस दौरान विशेष अतिथि प्रोफ़ेसर सतपाल खूंद, कैलाश मेहता, मां शिकारी काली युवक मंडल जगुनी के प्रधान लीला दत्त जोशी, राकेश जोशी, कलम जोशी, सुनील बंसल, शेर सिंह जोशी, पी एल जोशी, सेवा राम, महेंद्र जोशी व अन्य मौजूद रहे।