रामपुर में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतन्त्र दिवसस. समारोह

द सुप्रभात

निशांत शर्मा

रामपुर बुशहर

75वां गणतन्त्र दिवस रामपुर में भी बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उप-मण्डल स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर के प्रांगण में किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि उप-मण्डलाधिकारी नागरिक निशान्त तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य परेड की सलामी ली । परेड में हिमाचल पुलिस, एनसीसी व स्थानीय पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने शानदार मार्चपास्ट किया ।
उप-मण्डल स्तरीय गणतन्त्र समारोह पर निशान्त तोमर ने सभी रामपुर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस उन महान सेनानियों को याद करने का दिन भी है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया हैं उन्हीं के बलिदानों का परिणाम है कि आज हम आजाद देश में सास ले रहें हैं । इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे देश में बडे उत्साह के साथ मनाया जाता है और आज ही के दिन 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था और भारत एक गणतन्त्र देश के रूप में स्थापित हुआ ।
इस मौके पर लिटल फ्लावर पब्लिक स्कूल ब्रो, कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सनशाईन पब्लिक स्कूल, कोशिश एक आशा एनजीओ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व शिवंश ड्रांस अकाडेमी रामपुर, देब भूमि पब्लिक स्कूल जगातखाना, स्पिरिंगडेल व आर्य पब्लिक स्कूल खनेरी, डीएवी दत्तनगर, के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत प्रस्तुत किए व एकता महिला मण्डल खोपड़ी द्वारा पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा बीती बरसात में भारी भूस्खलन के कारण बाधित राष्ट्रीय उच्च मार्ग को खोलने में दिन रात अपना भरपूर सहयोग करने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कनिष्ठ अभियन्ता दिनेश चन्द शर्मा व तीन चालक-कम-आॅपरेटर अशोक कुमार, टेक सिंह व नारायण सिंह को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो दे कर सम्मानित किया तथा ई.ओ. रामपुर, व्यापार मण्डल व सर्वहीतकारी व्यापार मण्डल रामपुर व ट्रेफिक इन्चार्ज राजेश मेग्टा को मोमेन्टो दे कर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि निशान्त तोमर ने मार्च पास्ट में भाग लेने वाले व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सभी को सम्मानित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.