डीएवी प्रबंधन कमेटी ने लिया कड़ा संज्ञान


डी.ए.वी. स्कूल रामपुर में 11 फरवरी को स्कूल में दो अभिभावकों द्वारा अध्यापक व लिपिक के साथ हुई मारपीट के मामले में डी.ए.वी. प्रबंधन ने कड़ा संज्ञान लिया है। यह जानकारी देते हुए डी.ए.वी. स्कूल रामपुर के प्रधानाचार्य अकलुस महाजन ने बताया कि इस घटनाक्रम के बारे में स्कूल प्रबंधन ने अपने उच्च अधिकारीयों व डी.ए.वी. प्रबंधन को अवगत करवाया। जिस पर डी.ए.वी. प्रबंधन ने एक उच्चसतरीय जांच कमेटी का गठित कर रामपुर भेजने का फैसला लिया। ये कमेटी 19 फ़रवरी 2025 को रामपुर पहुंचीं । इसी दिन पुरे प्रकरण को लेकर डी.ए.वी. स्कूल रामपुर में बैठक हुई। जिस की अध्यक्षता मेनेजर डी.ए.वी. रामपुर ने की। बैठक में तमाम पहलुओं पर गौर करते हुए उच्च स्तरीय कमेटी ने तत्काल इस मामले में संलिप्त दोनों अभिभावकों के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज करने का फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.