नारायण कप-2025 का आगाज,युवक मंडल मतरेवल कर रहा है ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,भाजपा ग्राम केंद्र अध्यक्ष नोगली सुरेश रोथला ने की बतौर मुख्य अथिति के रूप मे शिरकत,,युवक मंडल प्रधान ईश्वर मेहता ने जताया मुख्य अथिति का आभार,,,
👇👇
आज रामपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भड़ावली के युवक मंडल मतरेवल द्वारा गैस एजेंसी नोगली के समीप प्रथम ग्रामीण स्तरीय नारायण क्रिकेट कप-2025 प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया,जिसमे मुख्य अथिति के रूप मे भाजपा ग्राम केंद्र अध्यक्ष नोगली सुरेश रोथला ने शिरकत की,युवक मंडल द्वारा मुख्यथिति और उनके साथ आये अन्य विशिष्ठ अथिति गणो का स्मृति चिन्ह मफलर टोपी व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया,
इस दौरान् मुख्य अथिति के साथ बतौर विशिष्ट अथिति के रूप मे उप प्रबंधक एस बी आइ रामपुर प्रदीप कुमार,उप प्रधान् ग्राम पंचायत भढ़ावली बुद्धि सिंह, नरेंद्र जोशी,नरेश कुमार,शेर सिंह,तिलक कायथ् आदि विशेष रूप से मौजूद रहे,
इस दौरान मुख्यथिति ने अपने सम्बोधन मे युवाओं से नशे से दूर रहने और खेल गतिविधियों मे ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वाहन किया और युवक मंडल का उन्हे बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने पर क्लब का आभार जताया,
युवक मंडल के प्रधान ईश्वर मेह्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता मे अभी तक 64 टीमों ने अपने नाम दर्ज कर लिए है ,उन्होंने बताया आज पहले राउंड का पहला मैच महाकाल बॉयज और कोयल के मध्य खेला गया,जिसमे कोयल ने महाकाल को हराकर जीत का आगाज किया,कोयल ने पहले खेलते हुए 97 रनो का लक्ष्य महाकाल के सामने रखा था,मैच मे कोयल टीम के योगेश को सर्वाधिक 29 बनाने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया,,,
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख और उप विजेता टीम को 50 इनाम रखा गया है,
इस दौरान युवक मंडल के प्रधान ईश्वर मेहता,उप प्रधान अतुल मेहता,सचिव अमन मेहता,सलाहकार राज मेहता जितेंद्र मेहता,विक्रांत,दिवेश,सोनू ,हितेश,दीक्षु,मुकेश,यशपाल,माघू राम,अभिषेक,दीवान सहित् युवक मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे,