एक्स्पोज़र कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दत्तनगर द्वारा कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय प्री-वोकेशनल इनोवेशन एक्स्पोज़र कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

यह जानकारी देते हुए विद्यालय के व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री नमन वशिष्ठ ने बताया कि विद्यालय की कक्षा छठी से आठवीं के 109 छात्र- छात्राओं ने प्री-वोकेशनल इनोवेशन एक्स्पोज़र कार्यक्रम के अंतर्गत दुग्ध संयंत्र केंद्र दत्तनगर और मशरूम केंद्र दत्तनगर का भ्रमण किया l

उन्होंने बताया कि दूध संयंत्र केंद्र दत्तनगर के उप-प्रबंधक श्री अब्दुल रकीब ने समस्त छात्र- छात्राओं को दूध से बने विभिन्न पदार्थों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी l उन्होंने छात्रों को बताया कि दूध से कई प्रकार के उत्पादों को बनाया जाता है, जैसे:- दूध पाउडर, मक्खन, घी और पनीर आदि l उन्होंने छात्रों को दुग्ध संयंत्र केंद्र के विभिन्न यंत्रों के बारे में भी व्यावहारिक जानकारी दी l
इसके अलावा मशरूम केंद्र दत्तनगर के उद्यान प्रसार अधिकारी श्री दीपक सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को मशरूम की खेती के बारे में व्यावहारिक रूप से महत्वपूर्ण जानकारी दी l
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका मीना कुमारी, असीम, डिंपा देवी, सरिता देवी और शशि देवी विशेष रूप से उपस्थित रही l
प्रधानाचार्य महोदय श्री यशपाल ठाकुर ने उप-प्रबंधक दुग्ध संयंत्र केंद्र दत्तनगर श्री अब्दुल रकीब और मशरूम केंद्र दत्तनगर के उद्यान प्रसार अधिकारी श्री दीपक सिंह का छात्रों को छात्र-छात्राओं को क्रमश: दुग्ध उत्पादन एवं मशरूम की खेती के बारे में बारीकी से महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धन करने हेतु आभार प्रकट किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published.