रामपुर बुशहर द सुप्रभात
मानव उत्थान सेवा समिति रामपुर बुशहर ने सदगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से श्रेयांश जी महाराज व नववर्ष के अवसर पर रामपुर कमेटी के 70 सफाई कर्मचारियों को कमेटी हाल में कंबल वितरण किया ।
कार्यक्रम में महात्मा श्री सुधा बाई जी ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति पूरे विश्व भर में ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है। जैसे रक्त दान कैंप, मिशन एजुकेशन,मिशन मेडिसिन इत्यादि कई प्रोजेक्ट्स पर संस्था कार्य कर रही है।
इस के साथ साथ समिति एक राष्ट्र ,एक ध्वज,एक आत्मा का नारा लिए पूरे विश्व में अध्यात्म का प्रचार कर रही है।
जिसके अंतर्गत महीने के पहले रविवार को रामपुर स्थित श्री हंस कीर्ति सत्संग मंदिर खोपड़ी में सत्संग का आयोजन किया जाता है।
साथ ही कमेटी के कार्यकारी अधिकारी डॉo वरुण शर्मा ने भी इस सामाजिक कार्य के लिए संस्था का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में रामपुर कमेटी कार्यकारी अधिकारी डॉo वरुण शर्मा, इंजीनियर अनिल गौतम अन्य कर्मचारी।
मानव उत्थान सेवा समिति रामपुर से महात्मा श्री सुधा बाई ,महात्मा श्री मतालसा बाई जी ,महात्मा श्री श्रद्धा बाई जी व ओघम राम,पीयूष प्रार्थी,जगत राम भारती,संजय शर्मा, वेद प्रकाश,मंजू आदि उपस्थित रहे।