फ्रेशर्स वेलकम कार्यक्रम का आयोजन

द सुप्रभात ब्यूरो

बुशहर बी. एड.संस्थान नोगली (कलना )में फ्रेशर्स वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बी. एड.द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष 2023 -24 के लिए वेलकम कार्यक्रम ‘आगाज 2024’नाम से नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद शरीक हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.तिलक राज भारद्वाज ने बताया कि “आगाज 2024” फ्रेशर्स वेलकम कार्यक्रम में सभी बरिष्ठ प्रशिक्षु छात्रों द्वारा अकादमिक सत्र 2023 -24 में प्रवेश हुए नए छात्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया।प्रशिक्षु छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ-साथ रैंप वॉक व मिस एवं मिस्टर प्रेशर का चयन भी किया गया।
कृष्णा भारती को मिस् फ्रेशर व चंदन कुमार को मिस्टर फ्रेशर के किताब से नवाजा गया रैंप वॉक में पारुल डोगरा व ललित मोहन का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी टप्पा,गढ़वाली नृत्य, पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस, बॉलीवुड डांस से छात्र एवं छात्राओं ने सभागार में समा बांधा । सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन आशिमा ज़िंटा और हिमानी ने किया। इस मौके पर संस्थान की प्रबंधन समिति द्वारा सभी छात्रों को धाम का भी आयोजन किया गया। प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने शिक्षक वर्ग व छात्रों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं उनके आगामी जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि सभी को नया साल ढेर सारी खुशियां व नई ऊंचाइयां लेकर आए।
इस मौके पर प्रबंधन समिति के सचिव ई.राजीव शर्मा व नेचुरल एंड हुमन रिसोर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन एवं प्रबंधन समिति की निदेशक श्रीमती निर्मला आनंद सेवानिवृत्ति मुख्य- अध्यापिका श्रीमती अनीता गुप्ता व कार्यालय अधीक्षक जेपी मेहता प्रो.राजेंद्र नेगी, प्रो.वर्षा ठाकुर, प्रो. ममता नेगी, प्रो.राकेश ठाकुर, प्रो. ललित कायथ,प्रो.तपस्या शर्मा प्रो.सपना, प्रो. किरण बाला शर्मा, प्रो. सचिन भारद्वाज, प्रो. नरेंद्र ठाकुर हेमलता बिष्ट, पूर्ण चंद, हेमराज और दुष्यंत भी मौ

Leave a Reply

Your email address will not be published.