मास्टर भाविक राजा एवं डॉ. कपिल शर्मा की नई पेशकश- “मेला फागौ रा”
द सुप्रभात
राज्य स्तरीय एतिहासिक फाग मेला में ” बुशहर कार्निवल ” की दूसरी संस्कृतिक संध्या के दौरान प्रदेश के प्रसिद्ध बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा तथा गायक डॉ.कपिल शर्मा द्वारा गाये गए “मेला फागौ रा” गीत का विमोचन साँस्कृतिक संध्या की मुख्य अतिथि राजमाता प्रतिभा सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ l फाग मेला 2025 को आधार बना कर इस गीत के बोल रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अमृत कुमार शर्मा द्वारा लिखे गए l गीत में संगीत कैलाश के सी पी तथा वीडियो निर्देशन हनी सिंह जट्ट फिल्म्स द्वारा दिया गया l
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सोनी, प्रदेश युवा कॉंग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l