चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेंले का धूमधाम के साथ हुआ समापन’‘देवी-देवताओं को 05 लाख 37 हजार रूपये नजराना भेंट की गई’प्रेस विज्ञप्ति

‘चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेंले का धूमधाम के साथ हुआ समापन’
‘देवी-देवताओं को 05 लाख 37 हजार रूपये नजराना भेंट की गई’
प्रेस विज्ञप्ति
रामपुर 18 मार्चः- जिला स्तरीय ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध चार दिवसीय फाग मेंले का देवी देवताओं की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया । आज फाग मेंले के अन्तिम दिन राज दरबाज मैदान में हजारों की संख्या में लोग विशेषकर महिलाओं ने अपनी परम्परागत वेशभूषा में बढ़चढ़ कर भाग लिया । देवी-देवताओं के साथ आएं देवलु और नर्तक दल ने रामपुर बाजार में ढ़ोल बाजे के साथ परिक्रमा किया । बाजार में दुकानदारो व श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओ का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की ।
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रामपुर बी0आर0 नेगी ने जानकारी दी है कि 15 से 18 मार्च तक आयोजित जिला स्तरीय फाग मेंले में शिमला व कुल्लू जिले के 29 देवी-देवता शामिल हुए । उन्होंने बताया कि चार दिवसीय फाग मेले में आये देवी-देवताओं व देवलुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय फाग मेले में भाग लेने वाले देवी-देवताओं को नजराना के रूप में 5 लाख 37 हजार रूपये भेंट की व इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले देवी -देवताओं को पुरस्कार के रूप में 10 हजार 700 रू0 से भी सम्मानित किया गया ।
श्री नेगी ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, उपाध्यक्ष विशेषर लाल व समस्त पार्षद, ने नजराना के रूप में देवता साहिब जाख रचोली को 21,400 रू0 , दत्त महाराज बसारा को 39,100, महारूद्र काजल गसो को 34,300, कीम छोटू को 3,300, देवी दुर्गा बाड़ी को 31,800, झाखरू नाग मन्दिर धारा सरगा को 33,400, परशुराम डन्सा को 23,500, योगेश्वर शिंगला को 15,300, मन्दिर कमेटी शनेरी को 17,700, माता मंगला काली मन्दिर लालसा को 18,000, ब्यास ऋषि कुईरी महादेव आनी को 25,000, पंचवीर कमडाली सराहन को 15,200, डाबर कुण्डू चाटी को 10,100, देवी साहिबा सिंघासनी खमाड़ी को 23,800, देवता नारसिंह मन्दिर सुमा को 9,500, जीशर खडाहण को 23,000, गणेश मझेवटी को 13,900, नव दुर्गा माता गांवबील को 7,900, चत्रखण्ड बान्दली को 28,600, धर्मुख बेलु को 20,900, छिज्जा कालेश्वर देवठी को 19,100, लक्ष्मी नारायण दरकाली को 18,200, चम्बू कशोली को 11,000, पंचवीर झलैर को 8,400, महासू थेड़ा को 13,200, मडेलु भदराल को 14,500, खण्टु सेरी मझाली 16,500 ऋषि मारकण्डे शलाट को 17,000, व तुड़वाला बनयोगी बंजार 3,500 रूपये की चैक भेंट की गई । इसके अतिरिक्त प्रथम पुरस्कार के रूप में 5300 रूपये झाखडू नाग धारा सरगा, द्वितीय पुरस्कार में 3200 ब्यास ऋषि कुइरी को व तृतीय पुरस्कार पंचवीर झलैर को 2200 रूपये प्रदान किये गए ।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद पार्षद अश्वनी नेगी, रोहिताश्व सिंह मेहता, प्रदीप कुमार, प्रीति कश्यप, कांता देवी, गोविंद राम, स्वाति देवी, एसडीओ अमित गौतम, जेई राजेश भी विदाई समारोह में उपस्थित रहें ।
.000

Leave a Reply

Your email address will not be published.