रामपुर एच पी एस, द्वारा 16 मई से 31 मई 2025 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

विद्युत मंत्रालय व निगम कार्यालय,एसजेवीएन के दिशा-निर्देशों के तहत रामपुर एच पी एस, बॉयल द्वारा 16 मई से 31 मई 2025 तक स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 20 मई 2025 को रामपुर कार्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख , रामपुर एच पी एस के नेतृत्व में सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक अपना श्रमदान देते हुए क्षेत्र की सफाई कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

इस अवसर पर श्री विकास मारवाह ने कहा कि, “स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत सभी कार्यक्रमो को एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं।” उन्होंने स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए सभी को इससे जुड़ने के लिए आह्वान किया और कहा कि यह पहल न केवल कार्यालय परिसर की स्वच्छता को सुनिश्चित करती है, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन की भावना को आगे बढ़ाते हुए सामूहिक उत्तरदायित्व का संदेश भी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.