रामपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई ’

‘ रामपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई ’

क्रमांक-02/06 रामपुर 05 जूनः- पदम राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्प्रिरिंगडेल पब्लिक स्कूल, कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों की रैली को तहसीलदार राजस्व रामपुर परीक्षित कुमार ने हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया । रैली ने पूरे रामपुर बाजार का परिक्रमा कर लोगों को नारा लेखन, पेटिंग व नारा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक किया ।
परीक्षित ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर, पर्यावरण से जुडे़ महत्वपूर्ण मुददो पर प्रकाश ड़ाला जाता है । हर वर्ष एक अलग थीम चुनी जाती है, जिसमें वनों की कटाई, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर चर्चा की जाती है । ‘प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना’ 2025 का विश्व पर्यावरण दिवस का थीम है । उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना चाहिए । उन्होंने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में 500 मिलीलीटर से कम की प्लास्टिक की पानी की बोतलों के इस्तेमाल पर 01 जून 2025 से प्रतिबन्धित लगा दिया है। सरकार ने 01 जून से सभी सरकारी बैठकों व कार्यक्रमों में 500 मिलीलीटर पीईटी पानी की बोतलो के उपयोग पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है । इसका उददेश्य प्लास्टिक कचरे पर नियंत्रण लगाना और पर्यावरण की सुरक्षा करना है ।
इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुर आयुष गुप्ता ने रैली में भाग लेने वाले स्कूलों को चुल्ली, रीठा व लोकट के पौधें स्कूल परिसर में रोपित करने के लिए दिये और बच्चों को वनों में आगजनी की घटनों से भी जागरूक किया ।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर के प्रधानाचार्य आर.सी. गुप्ता व स्प्रिरिंगडेल पब्लिक स्कूल, कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
..000..

Leave a Reply

Your email address will not be published.