पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न
दिनांक 8 अप्रैल 2025
आज सर्वपल्ली राधाकृष्णन बी0 एड0 एम0 एड0 संस्थान नोगली में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। इस खास अवसर पर कार्यक्रम का समापन भव्य मार्च पास्ट से हुआ, जिसमें कॉलेज के सभी सदनों के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 मुकेश शर्मा ने मुख्यअतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने खेल-कुद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समस्त प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं व शिक्षकगैर शिक्षक वर्ग का धन्यवाद तथा शुभकामनांए प्रदान की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रशिक्षुओं मे कुशल नेतृत्व को विकसित करती है व खेल कौशल को निखारने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता प्रशिक्षुओं में खेल उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है साथ ही समग्र व्यक्तित्व के विकास मे सहायक है। छात्र-छात्रों की प्रतिस्पर्धा पांच दिनों तक चले इस खेल उत्सव में छात्रों ने विविध खेलों में भाग लिया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गर्वनमेंट डिग्री कॉलेज रामपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 पंकज बसोटिया ने शिरकत की तथा खेलों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए एवं अपने वक्तव्य में कहा कि एक स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन का वास होता है जिसके लिये खेल अत्यंत आवश्यक है। समारोह की शुरूआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें छात्रों ने अपने नृत्य और संगीत के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। जिसमें सौ मीटर रेस में कौटिल्या सदन से अमन व अर्जुना सदन से शिवानी ने प्रथम स्थान और एकलव्य सदन से केवल व सुमन ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो में गौतम बुद्धा सदन ने पहला स्थान व कौटिल्या सदन ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। खेलकुद प्रतियोगिता में ओवर ऑल प्रतिस्पर्धा में अर्जुना सदन ने 17 गोल्ड मैडल जीत कर संस्थान द्वारा 11000 रूपये नगद राशि के रूप में प्राप्त किए। कौटिल्या सदन 8 गोल्ड मैडल और 5100 रूपये नकद राशि जीत कर दुसरा स्थान प्राप्त किया। गौतम बुद्धा ने तीसरा और एकलव्य सदन ने चौथा स्थान प्राप्त कर 3100-3100 रूपये प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए राशि प्रदान की गई। मार्च पास्ट में एकलव्य सदन ने बाजी मारी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पदक और ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी स्थान अमन ठाकुर और छात्रा वर्ग में शिवानी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सीमा भारद्वाज ने मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देती हैं। समापन समारोह के दौरान विभिन्न खेलों में विजयी छात्रों के नाम घोषित किए गए जिनमें पांच दिवसीय खेल-कुद प्रतियोगिता में सौ मीटर रेस, रीले रेस, थ्री लैग रेस, सैक रेस, खो-खो, टेबल-टेनिस, कैरम, क्रिकेट, चैस, लॉन्ग-जंप, हाई-जंप, जैवलिन थ्रो, शौट पुट, बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल थे। छात्रों ने एकजुट होकर इस खेल महोत्सव का हिस्सा बनकर सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और संस्थान का नाम उजागर किया। इस आयोजन की सफलता में शिक्षकों की कड़ी मेहनत और छात्रों के उत्साह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समापन के साथ ही इस वर्ष के पाँच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ, जो आगामी समय में संस्थान के लिए सार्थक एवं प्रेरणास्पद रहेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गर्वनमेंट डिग्री कॉलेज रामपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 विद्या बंधु नेगी, डॉ0 राजेश नेगी, और संस्थान के सलाहकार श्री ए के गोस्वामी उपस्थित रहे और संस्थान के सभी शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे।
