एसजेवीएन के सीएसआर निति के तहत रामपुर एचपीएस द्वारा परियोजना प्रभावित पंचायतों की महिलाओं के विकास एवं स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतु विविध कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में निगम की एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना के प्रकाश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार (बीपीएल) की महिलाओं एवं उनके शिशुओं के लिए प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत स्वास्थ्य अनुरक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
[09/04, 5:43 pm] Nishant Sharma: इसी कड़ी में विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस द्वारा समेल्लन कक्ष, बायल में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस सेंटर, खनेरी में भर्ती आर्थिक रूप से अक्षम बीपीएल परिवारों से सम्बंधित 12 महिलाओं जिन्हें अपनी आजीविका कमाने के लिए मजदूरी अथवा खेती पर निर्भर रहना पड़ता है को पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) का गिफ्ट पैक प्रदान किये गए । परियोजन प्रमुख ने कहा कि एसजेवीएन प्रबंधन के उचित दिशा निर्देशों के अनुसार महिलाओं को उनके जीवन के अहम पड़ाव में स्वास्थ्य अनुरक्षण प्रदान कर उन्हें तथा उनके शिशुओं का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग दिया जा रहा है। इस योजना से अब तक 145 महिलाये लाभ उठा चुकी है। इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के सभी विभागाध्यक्ष तथा सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
