आम सभा की बैठक

सुरेश कुमार को मिली दुबारा एसएमसी की कमान

रामपुर बुशहर l राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला रामपुर में आम सभा की बैठक आज सम्पन्न हुई हुई। बैठक मैं निर्णय लिया की स्कूल मैं चल रही अध्यापकों की कमी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री से मिल कर उनसे स्कूल मैं अध्यापकों की कमी को दूर करने की मांग करेगा l
बैठक मैं एसएमसी की नई कार्यकारिणी का चयन भी किया गया। जिसमे अभिभावकों ने एक बार फिर सुरेश कुमार को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोमपी l इस के अतिरिक्त पाठशाला के लिए कुछ नए निर्णय भी लिए गए जिसमे अब पाठशाला में तीन तरह की वर्दी लगाई जाएगी और टाई, बेल्ट,स्कूल डायरी,आई कार्ड,ट्रैक सूट को लेकर भी विशेष चर्चा की गई। इस फैसले पर एसएमसी कमेटी और सभी अभिभावकों ने इस पर सहमति जताई है। इन सभी का खर्च सभी अभिभावक स्वयं अदा करेंगे। केंद्र मुख्यशिक्षिका सरोज मेहता ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदार हो कर के चलें। पाठशाला में अनुशासन बनाए रखने पर विशेष चर्चा की गई। सुरेश कुमार ने उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोमपने पर अभिभावक गण और सभी अध्यापकों और मुख्य शिक्षिका का दिल की गहराइयों से साधुवाद किया। उन्होंने कहा कि आप सभी ने मुझ पर विश्वास जताया है मैं उसे कभी कम नहीं होने दूंगा और मैं पूरी लगन के साथ अपने पद का बहन करूंगा।
फोटो आम सभा मैं उपस्तिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published.