सर्व्वहितकारी व्यापार मण्डल रामपुर की बैठक का आयोजन

आज रामपुर बुशहर सर्वहितकारी व्यापरमंण्डल रामपुर द्वारा अपने व्यापारी भाइयो के लिए food and safety dept. के साथ मिल कर एक अभ्यास वर्ग बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में खाद्य सामग्री विक्रेता,हलवाई,ढाबा फ़ास्ट फ़ूड मालिक,सब्जी विक्रेता,बेकर्स आदि आमंत्रित थे। FSSAI की दिल्ली से आई हुई टीम ने सभी व्यापारियों को व्यापार के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों और प्रक्रियाओं के बारे में अवगत करवाया । साथ ही साथ FSSAI अधिकारियों ने व्यापारियों को सेफ्टी किट्स भी वितरित की। इस बैठक में सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याओं और दुविधाओं को FSSAI के अधिकारियों से साझा किया और अधिकारियों से उपयुक्त उत्तर पाएऔर व्यापार को उन्नत करने के विशेष उपाय भी बताए। इस अभ्यास शाला में उपस्थित व्यापारियों को FSSAI की तरफ से ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिए जाएंगे जो निशुल्क होंगे। बाद में ये सर्टिफिकेट licencse से भी संलग्न होंगे। इस अभ्यास वर्ग में संबंधित ट्रेड से 80 व्यापारियों ने भाग लिया। इस बैठक में आये सभी व्यापारियों और अधिकारियों का सर्वहितकारी व्यापरमंण्डल अध्यक्ष तन्मय शर्मा उपाध्यक्ष दिल की गहराइयों से आभार जताया और भविष्य में भी अपने व्यापारियों की बेहतरी के लिए यथा संभव कोशिश करते रहेंगे।
इस अवसर पर व्यापरमंण्डल के मुख्य सलाहकार श्री सुरेश शर्मा ,उपाध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा, श्री अजयकांत प्रेस सचिव ,श्री रोहित घगटा सहसचिव ,श्री नवीन भालुनी,श्री निशांत लिहान्टू,श्री सुशील बॉबी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.