हड़ताल पर बैठेेे कर्मचारी

रामपुर बुशहर l विकास खंड कार्यालय रामपुर के परिसर में खंड के प्रधान भवानी दत्त शर्मा की अध्यक्षता जिला परिषद कर्मचारी तथा अधिकारी जिसमें साहयक अभियन्ता , कनिष्ट अभियन्ता , पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायक 40 कर्मचारी अपनी मांग को लेकर कलम छोड़ हड़ताल पर बैठ गए हैं l शर्मा ने बताया की कर्मचारियों की एक मात्र मांग यह है कि जिला परिषद कॉडर के सभी कर्मचारी और अधिकारी को विकास विभाग तथा पंचायत राज विभाग में विलय किया जाये l जब तक सरकार उनकी इस मांग को पूरी नहीं करती उनकी यह हड़ताल अनिश्चित काल चलेगी l कर्मचारियों का कहना है की कई बार मंत्रियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजें और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया लेकिन सरकार की ओर से कोई ठीक उत्तर अभी तक नहीं मिला जिसके कारण कर्मचारियों ने पेन डाउन स्ट्राइक अनिश्चितकाल के लिए शुरू कर दी है l इन कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने से जहां लोगों के निजि काम होना बंद हो गए है वहीं पंचायतो के विकासात्मक कार्यों पर भी विराम लग गया है l एशोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र ही उनकी मांगे मान ली जाए अन्यथा जितनी देरी सरकार मांगे मानने मे देरी करेगी उतनी लम्बी पैन डाउन हडताल चलेगी, जिससे पंचायतो के कार्यो में विलम्ब होगा।
अध्यक्ष ने कहा की जिला परिषद कॉडर के कर्मचारी पिछले 22 वर्षों से ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग का कार्य कर रहे हैं इसके इलावा यह वर्ग 16 अन्य विभागों को कार्य भी अपनी इमानदारी से कर रहे हैं l भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण विकास कार्य योजनाओं का धरातल का कार्यवहन किया जा रहा है l इसके बावजूद भी आज तक सरकार तथा विभाग जिला परिषद कॉडर के कर्मचारी को सरकारी कर्मचारी नही मान रहे है इसके बावजूद भी आज तक सरकार तथा विभाग जिला परिषद कॉडर के कर्मचारी को सरकारी कर्मचारी नही मान रहे है l
फोटो l स्ट्राइक पर बैठे कर्मचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.