निशांत शर्मा रामपुर बुशहर
रारामपुर बुशहर के युवाओं की मंडली जिसका नाम भजन मंडली है आजकल रामपुर बुशहर में सुर्खियां बटोर रही है
इसी के तहत भजन मंडली रामपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है भजन मंडली के सदस्यों का कहना है भजन मंडली रामपुर बुशहर के युवाओं को संगठित कर भजनों की ओर आकर्षित करें ताकि युवा नशे से दूर रह सके और सनातन की ओर बढ़ सके और दूसरी और रामपुर बुशहर के युवा भी इस मंडल में शामिल होते जा रहे हैं
गौर है कि रामपुर बुशहर की भजन मंडली के कार्यक्रमों को लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है जब भी या मंडली भजन कीर्तन करती है तो लोग मंत्रमुग्ध हो नाचने को मजबूर हो जाते हैं इसी के चलते जगह-जगह इस मंडली को बुलावा दिया जा रहा है
जेठे रविवार के दिन भजन मण्डली रामपुर द्वारा मन्दिर शिव शक्ति बाबा बालक नाथ जी एवं दुर्गा माता, सिद्धवर कूट आश्रम, निरथ में संकीर्तन किया गया। आश्रम के संचालक श्री सुदर्शन गिरी जी महाराज जी ने भजन मण्डली के सदस्यों को आर्शीवाद देते हुए मण्डली की प्रोत्साहना की, तथा रामपुर के युवाओं के इस प्रयास को ओर अच्छे सत्र पर ले जाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी बताया की इस से आज का युवा प्रभु के नाम जाप से जुड़ कर बुरी संगति से बचेगा और नशे से दूर रहेगा।मपुर बुशहर