36वे स्थापना दिवस के अवसर पर रामपुर एचपीएस द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन

द सुप्रभात

निशांत शर्मा रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर। रामपुर बुशहर के साथ लगते बायल में एसजेवीएन के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर रामपुर एचपीएस द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन विभिन्न वर्गों हेतु मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों की दौड़ हेतु एसजेवीएन एवं अविश्वसनीय एसजेवीएन प्रतीक चिन्ह की टी- शर्ट प्रदान की गई। इसका शुभारंभ परियोजना के मुख्या चिकित्साधिकारी, विवेक आनंद सुरीन एवं उनकी धर्मपत्नी हेमा सुरीन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया गया। इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित उपस्थित रहे। मिनी मैराथन में रामपुर एचपीएस के अधिकारियों/कर्मचारियों, उनके परिजनों, महिला क्लब की सदस्यों तथा अप्रेंटिसों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।
परियोजना मुख्या चिकित्साधिकारी विवेक आनंद सुरीन द्वारा मिनी मैराथन में कर्मचारियों महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी को सराहा गया व मैराथन के महत्व को बताते हुए कहा कि इस तरह से दौड़ लगाकर जीवनशैली में बदलाव करके हम सभी फिट रहने एवं शरीर में आधुनिक जीवन शैली से होने वाले दुष्प्रभावों को कम कर सकते है।मिनी मैराथन कुल 8 वर्गों में आयोजित की गई।जिसमें 10 से 14 वर्ष तक की लड़कियों एवं लड़कों 14 से 21 वर्ष तक की लड़कियों एवं लड़कों, 21 से 45 वर्ष तक की महिलाओं और पुरुषों एवं 45 वर्ष से अधिक की महिलाओं और पुरुषों हेतु अलग- अलग श्रेणी रखी गई थी। जिसके अनुरूप सबकी भागीदारी सराहनीय रही। मिनी मैराथन मेन अवेरी से बायल स्थित कार्यालय तक लगाई गई जिसके लिए विभिन्न स्थानों पर परियोजना द्वारा बैनर लगाए गए एवं जल आदि के उचित प्रबंध किए गए थे।प्रत्येक 8 श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागियों को परियोजना मुख्या चिकित्साधिकारी विवेक आनंद सुरीन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इसके उपरान्त सभी प्रतिभागियों हेतु जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई । इस कार्यक्रम में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया और कार्यक्रम के समापन पर कुलदीप राज, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.