रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र के अंतर्गत ननखडी तहसील की बगलती पंचायत के ताराचंद पुत्र बुद्धू राम निवासी गांव शरण डाकघर दनावली के दो मंजिला लकड़ी के मकान में गत रात्रि आसमानी बिजली गिरने का समाचार है l इस से लगभग 2 लाख रुपए के नुकसान आंका गया है। जिसमें टेलीविजन अलमारी तथा कपड़े आदि जले हैं। परंतु किसी प्रकार का जानी नुकसान का समाचार नहीं है ।
फोटो