लिखित शिकायत सौंपी

रामपुर बुशहर l रामपुर क्षेत्र की ननखड़ी तहसील के खमाड़ी पंचायत के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्कूल धडुंजा की भवन की दुर्दशा के बारे पूर्व जिला परिषद सदस्य सराहन ने डीएसपी रामपुर चन्दर शेखर को लिखित शिकायत सोमपी है l जिसमे कहा कि शिक्षा बिभाग एक वर्ष बाद भी स्कूल भवन में छत नहीं लगा पाया। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन मजबूरी में उसी जगह पर बच्चों की कक्षाएं लगा रहा है। शिकायत मेँ कहा गया की ऐसे में अगर कोई अप्रिय हादसा पेश आ जाता है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को कई बार स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में लिखित में रूप से भी बिभाग सूचित कर दिया है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस बात को हल्के में ले रहे है।
राइट फाउंडेशन द्वारा भी स्कूल के खस्ता भवन बारे मामले को उठाया गया था, और सरकार व बिभाग को चेताया भी की यदि एक हफ्ते में स्कूल की छत नहीं लगी तो वे शिक्षा बिभाग के शिमला कार्यालय के बाहर अनशन करेंगे।
अब पूर्व जिला परिषद सदस्य ने शिक्षा विभाग के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। जिसमे उन्होंने कहा कि स्कूल की छत पूरी तरह से टूटी फूटी हुई है, जो कभी भी गिर सकती है। जिससे वहां पर बच्चों और शिक्षकों के साथ भयंकर दुर्घटना घट सकती है l
डीएसपी रामपुर ने शिकायत की पुस्टि करते हुए कहा कि उनके पास शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर लिखित में शिकायत आई है। जिस पर जांच की जा रही है।
फोटो l डीएसपी को शिकायत सोमपते

Leave a Reply

Your email address will not be published.