राशन डीपूओ में सरसों के तेल के दाम बढ़ाने पर भाजपा ने जताया विरोध- कौल सिंह नेगी
रामपुर उपमंडल में भाजपा ने प्रदेश सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि सुखविंदर सुक्खू सरकार ने डिपुओं में लाखों उपभोक्ताओं को मिलने वाले सरसों के तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं।डिपुओं में अब सरसों का तेल 9 रुपए मंहगा मिलेगा।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय की आलोचना करते हुए महंगाई के इस दौर में इस फैसले को आम जनता व गरीबों पर अनावश्यक बोझ डालने वाला कदम बताया है।उन्होंने कहा कि सुखविंदर सरकार ने इससे पहले डीजल पर वैट भी 3 रुपए बढ़ा दिया था,जिससे लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सुक्खू लगातार जनविरोधी फैसले लेकर महंगाई बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ रहें है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में भी जनता को राहत नहीं देने वाली जिसके संकेत पिछले कल मुख्यमंत्री सुखू ने यह कहकर दें दिए कि सरकार भविष्य में कर एवं अन्य चीजों में वृद्धि करते हुए कड़े फैसले लेगी और इसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता को तैयार रहने को कह दिया था।
उन्होंने सरकार से महंगाई कम करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार आम जनता और गरीबों पर अनावश्यक बोझ ना डाले। जिससे गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो जाए।