रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
एसजेवीएन की सीएसआर निति के तहत कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर एचपीएस द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए प्रभावित पंचायत बाड़ी के गाँव पाली में कटिंग एवं टेलरिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया । आरसीईडी, चंडीगढ़ के माध्यम से चार माह तक चले इस प्रशिक्षण का समापन कार्यकारी निदेशक / परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी द्वारा किया गया । मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों के लिए तैयार करना है और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा और निदेशक कार्मिक एवं अध्यक्ष एसजेवीएन फाउंडेशन गीता कपूर के दिशा निर्देशों के अनुसार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जाते है । इस कार्यक्रम में 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र के साथ सिलाई मशीने भी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक कौशल्या देवी, सहायक प्रबंधक अमित कुमार और आरसीईडी, चंडीगढ़ के महाप्रबंधक रंजन सहगल तथा ग्राम पंचायत बाड़ी के प्रधान, लीलावती तथा उप प्रधान मेला राम उपस्थित रहे ।