शिगला ग्राम मे मन कि बात कार्यक्रम का आयोजन

भाजपा मंडल रामपुर के अंतर्गत बूथ संख्या 75 शिंगला में प्रदेश वन,युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की गरिमामयी उपस्थिति व बूथ के सभी कार्यकर्ताओं के साथ म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय”मन की बात”कार्यक्रम के 90वे संस्करण को सुना!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम के आज के संस्करण में इतिहास एवं समाज से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

जिसमें उन्होंने आपातकाल को कभी ना भूलने वाला भयावह दौर बताया व खेलों में भारतीय प्रतिभाओं,महिला एथलीट के नाम बड़े रिकॉर्ड,बुलंदिया छूता देश का युवा,और कोरोना से बचाव का जिक्र करते हुए हिमाचल में स्वच्छता को लेकर चल रहीं साइकिलिंग रैली की सराहना की और जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरणादायक विषयों से अवगत करवाया।

मा

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से “चरैवेति-चरैवेति” यही तो मंत्र है अपना”के मूल मंत्र के साथ सतत आगे बढ़ते रहने का विशेष तौर से आह्वान किया! इस कर्यक्रम के दौरान वन मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओ व शिगला ग्राम कि महिलाओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया अपने सम्बोधन ने वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सभी क़ो सरकार कि योजनाओं के बारे मे जानकारी दी और सभी भाजपा कर्यकर्ता क़ो आगामी चुनावों के माध्यजर सचेत होने कि सलाह दी इस दौरान होमकोपेड के चेयर मैन कोलनेगी हिमपेड डायरेटर नरेश चौहान भाजपा नेता केवलराम बुशहरी विजय गुप्ता मनोज अग्रवाल सोराब नवघड़िया प्रेस सचिव दिनेश ख़मरार व भाजपा के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

मंत

Leave a Reply

Your email address will not be published.